Cricket World News: आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 19 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Suryakumar Yadav (Photo Source: Getty Images)
Suryakumar Yadav (Photo Source: Getty Images)

1) “मैंने इसे पहले कभी नहीं जीता है, इसलिए…”, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब है पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना टीम के अधिकांश खिलाड़ियों का एक अधूरा सपना है। कमिंस ने अब तक भारत के खिलाफ चार टेस्ट सीरीज खेली है, और उन्हें भरोसा है कि आगामी सीरीज में टीम घर में भारत को शिकस्त देगी। पैट कमिंस ने Fox Cricket, पर बात करते हुए बताया, यह वह ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले कभी नहीं जीता है… यह एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे हमारे ग्रुप के कई खिलाड़ी नहीं जीत पाए हैं।

2) लंदन में छुट्टियां Enjoy कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव, एमिरेट्स स्टेडियम में उठाया Arsenal vs Wolves के बीच मैच का लुत्फ

सूर्यकुमार यादव हाल ही में श्रीलंका दौरे के टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। सूर्या के नेतृत्व में टीम ने 3-0 से प्रचंड जीत हासिल की थी। इस सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज की धरती पर भारत के दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने में भी बड़ी भूमिका निभाई थी। सूर्या ने टूर्नामेंट में 8 मैचों में 199 रन बनाए थे, वहीं फाइनल मैच में बाउंड्री रोप में डेविड मिलर का अहम कैच भी पकड़ा भी था।

3) PCB घरेलू टेस्ट मैचों के लिए करेगा कोकाबूरा गेंदों का इस्तेमाल, जबकि घरेलू सीजन के लिए होगा ड्यूक गेंदों का उपयोग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल में ही फैसला किया है कि वह घरेलू टेस्ट मैचों के लिए कोकाबूरा गेंदों का इस्तेमाल करने वाला है। पीसीबी के इस फैसले के बाद जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल 2023-25 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोकाबूरा गेंद से, घरेलू सरजमीं पर कुल 7 टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी।

4) PAK vs BAN: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट कराची से रावलपिंडी हुआ ट्रांसफर, पढ़ें क्यों हुआ ऐसा?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। तो वहीं दोनों टीमों के बीच 21 अगस्त से पहला मैच रावलपिंडी स्थित, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच जो 30 अगस्त से कराची के नेशनल स्टेडियम में प्रस्तावित था, उसका वेन्यू अब बदल दिया गया है। बता दें कि कराची में होने वाला यह मैच अब रावलपिंडी में ही दोबारा शेड्यूल कर दिया गया है। साथी ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि स्टेडियम में हो रहे कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है।

5) फैन्स का दिल जीतना आता है बल्लेबाज Shreyas Iyer को, आप खुद देख लो ये नजारा

बल्लेबाज Shreyas Iyer  का फैन्स के बीच काफी क्रेज है, जहां लोग इस खिलाड़ी के स्टाइलिश अवतार और बल्लेबाजी के दीवाने हैं। दूसरी ओर अय्यर भी अपने फैन्स को निराश नहीं करते हैं, जिसका नजारा हाल ही में एक वीडियो में देखने को मिला है और अपनी सादगी से इस बल्लेबाज ने लोगों का दिल जीत लिया है।

6) Virat के Nickname से लेकर जर्सी नंबर तक जुड़ी है कई कहानियां, डाइट को लेकर भी कोहली नहीं करते कोई मजाक

Virat Kohli की जब टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, तब किसी को भी उम्मीद नहीं कि थी समय के साथ वो क्रिकेट जगत के सुपरस्टार बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं समय के साथ-साथ विराट की बल्लेबाज के अलावा उनकी फिटनेस में भी काफी बदलाव आया, दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर Star Sports ने विराट से जुड़े कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने कई मजेदार चीजें बताई है।

7) ‘किंग को बधाई’ विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे होने पर BCCI सचिव जय शाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज व रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 16 साल पूरा होने पर बधाई देते हुए नजर आए हैं।  जय शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- आज से 16 साल पहले, 19 वर्षीय विराट कोहली ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखा था, जो वास्तव में एक महान करियर बन गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर किंग को बधाई।

8) Yuzvendra Chahal और पृथ्वी शॉ ले रहे हैं एक-दूसरे की चुटकी, मौका मिलते ही निकाल लेते हैं अतंरगी तस्वीरें

स्पिनर Yuzvendra Chahal और बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में हैं, जहां वो वनडे कप में अपना कमाल दिखा रहे हैं। इस बीच ये दोनों खिलाड़ी साथ में काफी समय बिता रहे हैं, ऐसे में चहल और शॉ की इंस्टा स्टोरी देखने लायक है और ये स्टोरी देख एक बार के लिए आपकी भी हंसी कंट्रोल नहीं होगी।

9) Virat Kohli की इतनी तारीफ कर रहे हैं कप्तान रोहित, एक बार के लिए आपको भी विश्वास नहीं होगा

Virat Kohli और रोहित शर्मा के बीच मैदान पर गजब का तालमेल नजर आता है, दोनों एक-दूसरी की कप्तानी के अंडर खेले हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। इस बीच Star Sports ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के 16 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में रोहित अपने पूर्व कप्तान की भर-भर के तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

close whatsapp