Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 29- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Pakistan jersey, Team India, PSL and Smriti Mandhana. (Image Source: Twitter/Getty Images)
Pakistan jersey, Team India, PSL and Smriti Mandhana. (Image Source: Twitter/Getty Images)

1. वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा 3 सितंबर को होगी

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका के लिए रवाना होने के लिए तैयार है, वहीं भारतीय चयनकर्ता टीम कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों की रूपरेखा तैयार करने में व्यस्त है, क्योंकि उन्हें जल्द ही आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम की घोषणा करनी होगी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि एशिया कप 2023 टीम में शामिल अधिकांश खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम का हिस्सा होंगे। इस बीच, अब खबर आ रही है कि 2 सितंबर को कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद BCCI अपनी वर्ल्ड कप टीम की घोषणा कर देगा। स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 3 सितंबर को की जाएगी।

2. 10-15 साल में भारत खेल देश के रूप में जाना जाएगा: सुनील गावस्कर

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जावेलियन स्टार नीरज चोपड़ा, शतरंज के प्रतिभाशाली आर प्रगनानंद और बैडमिंटन स्टार एचएस प्रणय की ऐतिहासिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि भारत अगले 10-15 वर्षों में एक ‘खेल देश’ के रूप में उभरेगा। भारत के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता की चर्चा के बीच श्रीलंका को नहीं भूलना चाहिए।

3. पीयूष चावला ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी

पीयूष चावला ने भारत में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। उन्होंने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और एशिया कप 2023 के लिए दरकिनार किए जाने वाले युजवेंद्र चहल को चुना है। ये रही CWC 2023 के लिए पीयूष चावला की भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा , कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

4. स्मृति मंधाना एक बार फिर महिला बिग बैश लीग में एक्शन में नजर नहीं आएगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरे साल महिला बिग बैश लीग (WBBL) में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। स्मृति मंधाना ने पिछले साल व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान अपना वर्कलोड मैनेज करने और अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए WBBL 2022-23 से अपना नाम वापस ले लिया था। इस बार, मंधाना ने WBBL के विदेशी ड्राफ्ट के लिए 122 खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम नहीं डाला, और वह घरेलू सीजन में महाराष्ट्र के लिए एक्शन में नजर आ सकती हैं, जो 19 अक्टूबर से 26 जनवरी तक चलेगा, और WBBL के साथ ओवरलैप होगा।

5. मुल्तान सुल्तान महिला महाप्रबंधक वाली पहली पाकिस्तानी टी-20 फ्रेंचाइजी बनने के लिए तैयार है

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रैंचाइजी मुल्तान सुल्तान पाकिस्तान की पहली टी-20 फ्रेंचाइजी बनने के लिए तैयार है, जिसकी महाप्रबंधक एक महिला होगी। दरअसल, मुल्तान सुल्तान हैदर अजहर की जगह पत्रकार हिजाब जाहिद को महाप्रबंधक नियुक्त करने वाला है। इस तरह हिजाब जाहिद PSL की सबसे युवा महाप्रबंधक बन जाएंगे। 28 वर्षीय जाहिद वर्तमान में ग्रासरूट्स क्रिकेट की निदेशक हैं।

6. ‘मुझसे ज्यादा कोई वर्ल्ड कप नहीं जीतना चाहता’: विराट कोहली ने फैंस को दिया खास संदेश

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली ने कहा दबाव हमेशा रहता है, और प्रशंसक हमेशा कहते हैं कि वे किसी भी हालत में टीम से वर्ल्ड कप चाहते हैं। मैं कहना चाहूंगा कि मुझसे ज्यादा किसी को भी वर्ल्ड कप जीतने की लालसा नहीं है। पूर्व कप्तान ने आगे कहा मुझे पता है कि लोगों ने बहुत सारी उम्मीदें लगा रखी हैं और भावनाएं भी वहां हैं। लेकिन कृपया आप सभी जान लें कि खिलाड़ियों से अधिक कोई भी ट्रॉफी जीतना नहीं चाहता है।

7. Asia Cup 2023: अब मदुशंका के चोटिल होने से श्रीलंका को बड़ा झटका, लाहिरू कुमारा का खेलना भी संदिग्ध

श्रीलंका की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एशिया कप से पहले टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने क्रम जारी है। अब खबर है कि दिलशान मदुशंका टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं साथी तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा का भी खेलना संदिग्ध है। इस तरह डिफेंडिंग चैंपियन की स्थिति काफी चिंताजनक नजर आ रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. Asia Cup 2023: पाकिस्तान लेग के मुकाबलों, स्टेडियम टिकट की कीमत और ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जाने सब कुछ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2023 के पाकिस्तान लेग के लिए 2 वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया है। एक है मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और दूसरा है लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम। टिकट की कीमत $ 1.65 से शुरू होगी और मुकाबला और वेन्यू को देखकर इसकी कीमत $ 26.42 तक जाएगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. बिग बैश लीग ड्राफ्ट में 376 विदेशी खिलाड़ियों ने अपना नाम शामिल किया

बिग बैश लीग (BBL) ने इस बात की पुष्टि की है कि 7 दिसंबर से शुरू होने वाले इस बेहतरीन टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए 376 विदेशी खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, नसीम शाह, फखर ज़मान, हैरिस राउफ सहित कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में खेलते हुए देखा जाएगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लॉन्च, सामने आई तस्वीरें

वर्ल्ड कप (World Cup) का आगामी संस्करण में इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। इसको लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान टीम की नई जर्सी लॉन्च की है। टीम ये जर्सी पहनकर वर्ल्ड कप में खेलेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए