Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अगस्त 30- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rohit Sharma, Roger Binny, Pakistan Team and Nepal Captain. (Image Source: Twitter/Getty Images)
Rohit Sharma, Roger Binny, Pakistan Team and Nepal Captain. (Image Source: Twitter/Getty Images)

1. पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के पहले मैच के लिए प्लेइंग XI की घोषणा की

पाकिस्तान ने 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले पहले एशिया कप 2023 मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ये रही पाकिस्तान की प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।

2. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान को कड़ी टक्कर देना चाहते हैं नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने दावा किया कि उनकी टीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान जैसे तगड़े विरोधियों को मात देने में सक्षम है। रोहित पौडेल ने कहा: “हम एशिया कप 2023 में पहली बार खेल रहे हैं, और यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। पाकिस्तान एक बहुत मजबूत टीम है, और हम भारत के साथ-साथ उन्हें भी कड़ी टक्कर देना चाहते हैं। इसलिए, हम इस टूर्नामेंट में खेलने के लायक हैं।”

3. BCCI की ओर से PCB के साथ बातचीत करने पाकिस्तान जा रहे हैं रोजर बिन्नी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पुष्टि की है कि वह आगामी एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं। भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता ने कहा वह BCCI की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ बातचीत करेंगे। रोजर बिन्नी ने यह भी दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान मैच एशेज से कहीं बड़े होते हैं।

4. विराट कोहली को टी-10 प्रारूप में खेलते हुए देखना चाहते हैं रॉबिन उथप्पा

यूएस मास्टर्स टी10 लीग में अटलांटा राइडर्स के लिए खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि टी-10 फॉर्मेट टी20 क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। रॉबिन उथप्पा ने यह भी कहा कि वह विराट कोहली टी-10 प्रारूप में खेलते हुए देखना पसंद करेंगे, क्योंकि जब वह खेल के इस फॉर्मेट में खेलेंगे, तो उन्हें अपने खेल के विभिन्न पहलुओं का पता चलेगा।

5. Asia Cup 2023: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने किया 15-सदस्यीय टीम का ऐलान, वानिंदु हसरंगा हुए टूर्नामेंट से बाहर

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) बोर्ड ने 29 अगस्त को आगामी एशिया कप 2023 के लिए 15-सदस्यीय Sri Lanka Cricket Team की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, एशिया कप में भाग लेने वाली पांच टीमों ने पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर दी थी, लेकिन सह-मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम ने उनके कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने और कुछ के कोरोना संक्रमित होने के कारण देरी से टीम का ऐलान किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. इशांत शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया और साथ ही विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी कई चीजों के बारे में बताया है। उन्होंने यह खुलासे जिओसिनेमा के Home Of Heroes के साथ इंटरव्यू के चौथे भाग में किए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. एशिया कप 2023 से पहले स्ट्राइक रेट को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 से पहले अपनी बल्लेबाजी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘मैं ज्यादा से ज्यादा रिस्क लेना चाहता हूं। मैं जिस तरह की बल्लेबाजी करता हूं मुझे वही पसंद है लेकिन कभी-कभी मुझे कुछ अलग हटके करने का भी मन होता है। मैं रिजल्ट से बहुत ही खुश हूं।” (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. इशांत शर्मा ने जमकर की मोहम्मद सिराज की तारीफ

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की और उन्हें मौजूदा भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा कि, बुमराह का प्रभाव उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेटर को चोट मुक्त रहने के लिए स्मार्ट होकर खेलना चाहिए। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश कुमार, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी भारत की तेज गेंदबाजी क्रम के भविष्य के सितारे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. केएल राहुल के बाद, अब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर टेंशन में हैं हेड कोच द्रविड़!

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने 2023 एशिया कप से ठीक पहले वनडे सेटअप में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी को लेकर बात की। बुमराह और प्रसिद्ध ने आखिरी बार यह प्रारूप 2022 में खेला था और हाल ही में समाप्त हुए आयरलैंड दौरे के दौरान लंबी चोट के बाद आधिकारिक तौर पर वापसी की। राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि आगामी एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज से जसप्रीत बुमराह को वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी में काफी मदद मिलेगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IND vs PAK प्रतिद्वंद्विता को एशेज से बड़ी बताने के बावजूद भारतीय फैंस से पंगा ले बैठे Tom Moody!

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कमेंटेटर Tom Moody ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सामने आने वाली संभावित चुनौतियों और भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में अपनी राय साझा की। टॉम मूडी ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की तुलना प्रतिष्ठित एशेज सीरीज से की, और कहा दोनों टीमें इस विशाल मुकाबले के लिए तैयार हैं, और दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए