मेलबर्न में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में आया यह प्रतिभावान बल्लेबाज, सिडनी में भारत से होगी कड़ी टक्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मेलबर्न में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया में आया यह प्रतिभावान बल्लेबाज, सिडनी में भारत से होगी कड़ी टक्कर

मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम इंडिया जोश में दिखाई दे रही है। वह सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। दूसरे और ऑस्ट्रेलियाई टीम हार के बाद बहुत निराश है।  3 जनवरी से सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुसचग्ने को टीम में शामिल किया गया है।

पर्थ में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन ने शेष दोनों मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी। हालांकि मेलबोर्न में बल्लेबाजों के दोनों ही पारियों में विफल रहने के बाद लाबुसचग्ने के विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। एरोन फिंच और मिशेल मार्श के खराब प्रदर्शन को देखते हुए चौथे टेस्ट में उन्हें टीम में खेलाया जा सकता है।

लाबुसचग्ने यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में भी टीम में शामिल थे। उन्होंने अपने करियर में 2 मैचों में 20.25 की औसत से 41 रन बनाए हैं।

लाबुसचग्ने एक बेहतरीन लेग स्पिनर भी है। उन्होंने यूएई में ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 विकट भी हासिल किए थे। सिडनी के विकेट को देखते हुए मेजबान टीम के लिए वह इस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

इसलिए याद किए जाते हैं मार्नस लाबुसचग्ने : मार्नस के साथ क्रिकेट का एक रोचक वाक्या भी जुड़ा हुआ है। क्वीन्सलैंड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच मैच चल रहा था।

पारी के 27वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज परम उप्पल ने गेंद को कवर और मिड ऑफ के बीच से खेला। कवर पर फील्डिंग कर रहे लाबुसचग्ने ने दाईं तरफ डाइव लगाई और गेंद को रोकने की पूरी कोशिश की हालांकि गेंद उनसे नहीं रूकी। इस बीच उन्होंने ऐसा बर्ताव किया कि उन्होंने गेंद को पकड़ लिया है और विकेटकीपर की ओर थ्रो भी कर दिया।

बल्लेबाज परम इसे देख कुछ समझ ही नहीं पाए और वापस बैटिंग क्रीज की ओर आने लगे लेकिन तभी उन्होंने देखा कि गेंद लॉग ऑफ की ओर जा रही है फिर उन्होंने रन पूरे किए। मार्नस के इस फेक फील्डिंग के बाद दोनों अंपायर ने आपस में बात की और नए नियम के तहत पांच रन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन को मिल गए।

close whatsapp