सिडनी टेस्ट के पहले दिन पुजारा ने ठोका दमदार शतक, बना डाले ये बेहतरीन रिकॉर्ड्, तीसरा सबसे ख़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिडनी टेस्ट के पहले दिन पुजारा ने ठोका दमदार शतक, बना डाले ये बेहतरीन रिकॉर्ड्, तीसरा सबसे ख़ास

(Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है. ऐसे में सिडनी में सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसे जीतकर भारतीय टीम सीरीज़ जीतना चाहेगी.

मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 300 रनों का स्कोर हासिल कर लिया है.

टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन शतक ठोका. उन्होंने 130 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

1- टेस्ट मैचों में 18 शतक

चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में शतक लगाते ही अपने टेस्ट करियर में 18 शतक पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह कारनामा 114 इनिंग में किया. इसी के साथ पुजारा के नाम 3 दोहरे शतक, वहीं 20 अर्धशतक हैं.

2- नाबाद लौटने का रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा दिन का खेल खत्म होने तक 130 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 250 गेंदों का पहले दिन सामना करते हुए 130 रन ठोके. पुजारा ने अपनी पारी में 16 चौके लगाए.

3- 18वां शतक सबसे तेज़ पूरा करने में चौथे नंबर पर

पुजारा ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में अपना 18वां शतक पूरा किया. उन्होंने ये रिकॉर्ड् 114वीं पारी में बनाया. उनसे पहले सुनील गावस्कर 82, सचिन तेंदुलकर 99, विराट कोहली 103 पारियों में अपना 18वां शतक पूरा कर चुके हैं.

4- ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में 3 शतक लगाने वाले 3 एशियाई खिलाड़ी

चेतेश्वर पुजारा मौजूदा ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में 3 शतक ठोक चुके हैं. ऐसा करने वाले वह तीसरे एशियाई बल्लेबाज़ बन गए हैं.

इससे पहले यह कारनामा साल 2015 के ऑस्ट्रेलिया टूर में कोहली कर चुके हैं. उन्होंने तब 4 शतक ठोके थे. वहीं 1977 में सुनील गावस्कर ने 3 शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही सीरीज़ में ठोके थे.

5- एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड्

पुजारा ने साल 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज़ में कुल 438 रन बनाए थे. वहीं अब वो अपने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं.

close whatsapp