भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की अपनी टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की अपनी टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Dhoni
Australia team. (Photo by Daniel Kalisz/Getty Images)

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड दौरे पर हैं। जहां टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। इसके बाद भारतीय टीम वापस भारत लौट आएगी। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम से भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज़ खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने आगामी भारत दौरे के लिए अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। दोनों टीमों के बीच 24 फरवरी से सीरीज़ का आगाज़ होगा।

स्टार्क और मिचेल मार्श के बिना भारत आएगी कंगारू टीम

ऑस्ट्रेलिया टीम तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श के बिना भारत का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय टीम के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज़ और 5 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी।

स्टार्क इंजरी के कारण टीम से बाहर हैं। जबकि मिचेल मार्श को उनकी खराब फॉर्म के बाद टीम में जगह नहीं दी गई है।
अगर बात करें तो भारत दौरे के लिए कंगारू टीम ने दो और खिलाड़ियों को दौरे से बाहर रखा है। इसमें पीटर सिडल, बिली स्टेनलेक का नाम शामिल है।

पैट कमिंस को बनाया गया वाइस कैप्टन

ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को एलेक्स केरी के साथ टीम का उपक्तान नियुक्त किया है। कमिंस को हाल ही में मैन ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड श्रीलंका सीरीज़ में दिया गया था। जोश हेजलवुड भी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

24 फरवरी को विशाखापटनम में पहला और बेंगलुरु में दूसरा टी20 मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 2 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद नागपुर में 5 मार्च को दूसरा वनडे और मार्च 8 को रांची में तीसरा 10 मार्च को मोहाली और 13 मार्च को दिल्ली में आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया टी20/वनडे टीम

एरॉन फिंच(c), पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेनड्राफ, नैथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंडस्कॉंम्ब, उस्मान ख्वाजा, नैथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा, डार्सी शॉर्ट।

close whatsapp