अगर नेट्स में 4 लोगों ने उमरान की वाह-वाह कर दी तो आपको सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं: विवरांत शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर नेट्स में 4 लोगों ने उमरान की वाह-वाह कर दी तो आपको सिर्फ भगवान ही बचा सकते हैं: विवरांत शर्मा

नेट पर तो उमरान 160 डालता है। उसके खिलाफ अभ्यास करने के बाद 135 वाले हलवा लगते हैं: विवरांत शर्मा

Umran Malik and Vivrant Sharma (Pic Source-Twitter)
Umran Malik and Vivrant Sharma (Pic Source-Twitter)

युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से भारतीय टीम ने इस मैच को 2 रन से अपने नाम किया था। बता दें, उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके। उमरान मलिक ने इस मैच में एक गेंद 155 केएमपीएच की गति से फेंकी। उन्होंने लगातार 144 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी की थी।

उमरान मलिक का प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में काफी कमाल का रहा था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कमाल की गेंदबाजी की थी। मलिक की इसी प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें दल में शामिल किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। उनकी माने तो सचिन तेंदुलकर के बाद अगर उन्हें किसी खिलाड़ी को देखकर काफी उत्साह जगी है तो वो उमरान मलिक है।

उमरान के दोस्त विवरांत शर्मा और उनके सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ही ने इस बात का खुलासा किया कि जब भी वो नेट्स में मलिक का सामना करते थे तो तेज गेंदबाज हमेशा उत्साहित रहते थे।

नेट्स में अगर लोगों ने मलिक को चीयर किया तो वो और तेज गेंद फेंकेंगे: विवरांत शर्मा

विवरांत शर्मा ने इंडियन एक्स्प्रेस को बताया कि, ‘नेट्स में भी अगर लोग मलिक को चीयर कर रहे हैं तो वो और तेजी से गेंद फेंकने लगेंगे। उसका है कि मार ही देना है बल्लेबाज को और नेट पर तो नो बॉल का भी कोई मतलब नहीं होता। वो 22 गज 18 गज हो जाता है और अगर 4 लोगों ने वाह उमरान वाह कर दिया तो फिर आपको भगवान ही बचा सकता है।’

विवरांत ने आगे कहा कि, ‘ नेट पर तो उमरान 160 डालता है। उसके खिलाफ अभ्यास करने के बाद 135 वाले हलवा लगते हैं।’

रमन थापलू जो जम्मू और कश्मीर के क्रिकेटर हैं और उन्होंने मलिक के सफर को काफी पास से देखा है, उन्होंने कहा कि, ‘सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज कोच डेल स्टेन ने उमरान मलिक को एक सलाह दी थी कि कभी भी अपनी गति को हारे नहीं।’ डेल स्टेन ने उमरान को कहा था कि आप फरारी चलाने के लिए पैदा हुए हैं इसलिए कभी भी फियाट (Fiat) के बारे में ना सोचिएगा।’

close whatsapp