PCB दे रहा है ICC को धमकी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बोर्ड के सामने रखी ये कुछ बड़ी शर्तें
अगले साल फरवरी-मार्च में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन।
अद्यतन - Dec 6, 2024 12:48 pm

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, यह बात BCCI पहले ही कह चुका है। ऐसे में अब आईसीसी और PCB के पास मात्र दो ऑप्शन हैं या तो टूर्नामेंट भारत के बिना खेला जाएगा या फिर हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाए। पाकिस्तान पहले किसी अन्य देश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी बांटने के लिए तैयार नहीं था।
हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को अगले कुछ आईसीसी इवेंट के लिए भारत ना भेजने की शर्त पर हाइब्रिड मॉडल को अपनाने की बात कही है। पीसीबी ने इसके अलावा भी कुछ शर्तें रखी हैं, जिसमें भारत के साथ ट्राई सीरीज की भी बात है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, गुरुवार 5 दिसंबर को आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह और पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कराने को तो सहमत हो गया, लेकिन इसके लिए उन्होंने कुछ शर्तें रखी हैं।
PCB ने ICC के सामने रखी शर्त
पीसीबी की पहली शर्त यह है कि पाकिस्तान की टीम 2027 तक होने वाली सभी आईसीसी इवेंट के लिए भारत नहीं जाएगी। ऐसे में भारत में होने वाले सभी आगामी आईसीसी इवेंट हाइब्रिड मॉडल के आधार पर ही खेले जाएंगे। इसमें 2025 में होने वाला वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप और 2026 में होने वाला मेंस टी20 वर्ल्ड कप शामिल है।
अन्य शर्तें भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैचों के किसी अलग न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने से होने वाले वाणिज्यिक राजस्व के संभावित नुकसान की भरपाई के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं। इसके लिए पीसीबी ने ट्राई सीरीज का भी सुझाव दिया है। PCB का कहना है कि आने वाले समय में भारत-पाकिस्तान और एक अन्य देश को शामिल करके ट्राई सीरीज करवाई जाए।
इन शर्तों पर दोनों बोर्डों और आईसीसी के बीच और अधिक बातचीत होने की संभावना है और अंतिम निर्णय 7 दिसंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में लिया जाएगा। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 19 फरवरी से हो सकता है। आईसीसी इस मीटिंग के बाद शेड्यूल का भी ऐलान कर सकता है।