न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का हुआ ऐलान, प्रियांक पांचाल बने कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का हुआ ऐलान, प्रियांक पांचाल बने कप्तान

आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को भी टीम में जगह मिली है।

Priyank Panchal. (Photo Source: Twitter)
Priyank Panchal. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2022 के उभरते हुए सितारे उमरान मलिक, यश दयाल और रजत पाटीदार को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए भारत ए टीम में जगह मिली है। कीवी खिलाड़ी तीन चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट के लिए भारत का दौरा करेंगे, इसके बाद तीन लिस्ट ए मैच भी खेले जाएंगे। भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह एक व्यस्त महीना होने वाला है, क्योंकि सीनियर टीम एशिया कप 2022 में व्यस्त होगी, और ‘ए’ टीम भी एक्शन में होगी।

16-खिलाड़ियों के रोस्टर में हैदराबाद के तिलक वर्मा और जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक जैसे युवा क्रिकेटर शामिल हैं। तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने से थोक में प्रशंसा मिली, जब उन्होंने 2022 में पांच बार के चैंपियन का प्रतिनिधित्व किया। बाद में शायद हर खिलाड़ी और फैंस के दिमाग में उनका नाम था क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

इसको लेकर बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अगले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरू होने वाले चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम का चयन किया है। न्यूजीलैंड ए तीन चार दिवसीय मैचों और इतने ही एक दिवसीय मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा। रेड बॉल के मैच बेंगलुरु और हुबली में होंगे। चेन्नई में खेले जाने वाले व्हाइट बॉल मुकाबलों के लिए टीमों की घोषणा बाद में की जाएगी।”

सितंबर का महीना इंडिया ए टीम के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है

पहला मैच 1 सितंबर से 4 सितंबर तक खेला जाएगा और दूसरा मैच 8 सितंबर से 11 सितंबर तक खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम मैच 15 सितंबर से 18 सितंबर तक खेला जाएगा। जबकि पहला और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच हुबली के केएससीए राजनगर स्टेडियम में खेला जाएगा।

तीन एक दिवसीय मैच क्रमश: 22, 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे और सभी मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होंगे। व्हाइट बॉल मैचों के लिए टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी, लेकिन रेड बॉल मुकाबलों के लिए प्रियांक पांचाल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। अभिमन्यु ईश्वरन भी टीम में एक अहम खिलाड़ी के रूप में मौजूद होंगे।

चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत, उपेंद्र यादव, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर , प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागवासवाला

close whatsapp