आर अश्विन के लिए मजाक बना वर्ल्ड कप, ना जाने कप्तान रोहित को क्या है उनसे परेशानी
टीम इंडिया का आज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है।
अद्यतन - Oct 29, 2023 1:58 pm

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आर अश्विन टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं थे, लेकिन अक्षर पटेल को चोट के कारण बाहर होना पड़ा और फिर टीम में अश्विन की एंट्री हुई। उसके बाद भी इस खिलाड़ी के साथ मौके के नाम पर मजाक हो रहा है और स्पिन गेंदबाज टीम इंडिया के साथ एक शहर से दूसरे शहर बस घूम रहा है। ऐसे में अश्विन भी काफी निराश होंगे और उनके फैन्स में भी काफी गुस्सा होगा इस बार।
आज किसने जीता है टॉस?
वहीं आज टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से है, जहां इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एक ओर जहां टीम इंडिया लगातार 5 मैज जीत चुकी है, तो दूसरी ओर इंग्लैंड टीम 4 मैच हारकर आज मैदान में उतरेगी। लेकिन उसके बाद भी रोहित की सेना इंग्लिश टीम को हल्के में नहीं लेगी और लगातार छठी जीत के लिए दमदार क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी। वहीं अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान का पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है और ये सभी टीमें बस ग्रुप स्टेज मैच खेलकर घर लौट जाएंगी।
आर अश्विन मजाक बनकर रह गए हैं टीम इंडिया में अब
*टीम इंडिया का आज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है।
*लेकिन आज के मैच में भी स्पिन आर अश्विन को नहीं मिला मौका।
*अश्विन ने वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक खेला है सिर्फ और सिर्फ 1 मैच।
*वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित ने नहीं किया कोई बदलाव।
सोशल मीडिया आर अश्विन अभ्यास से जुड़े पोस्ट शेयर कर रहे हैं
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं
इंग्लैंड
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।