आर अश्विन के लिए मजाक बना वर्ल्ड कप, ना जाने कप्तान रोहित को क्या है उनसे परेशानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आर अश्विन के लिए मजाक बना वर्ल्ड कप, ना जाने कप्तान रोहित को क्या है उनसे परेशानी

टीम इंडिया का आज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है।

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Instagram)
Ravichandran Ashwin (Image Credit- Instagram)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आर अश्विन टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं थे, लेकिन अक्षर पटेल को चोट के कारण बाहर होना पड़ा और फिर टीम में अश्विन की एंट्री हुई। उसके बाद भी इस खिलाड़ी के साथ मौके के नाम पर मजाक हो रहा है और स्पिन गेंदबाज टीम इंडिया के साथ एक शहर से दूसरे शहर बस घूम रहा है। ऐसे में अश्विन भी काफी निराश होंगे और उनके फैन्स में भी काफी गुस्सा होगा इस बार।

आज किसने जीता है टॉस?

वहीं आज टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से है, जहां इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एक ओर जहां टीम इंडिया लगातार 5 मैज जीत चुकी है, तो दूसरी ओर इंग्लैंड टीम 4 मैच हारकर आज मैदान में उतरेगी। लेकिन उसके बाद भी रोहित की सेना इंग्लिश टीम को हल्के में नहीं लेगी और लगातार छठी जीत के लिए दमदार क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी। वहीं अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान का पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है और ये सभी टीमें बस ग्रुप स्टेज मैच खेलकर घर लौट जाएंगी।

आर अश्विन मजाक बनकर रह गए हैं टीम इंडिया में अब

*टीम इंडिया का आज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है।
*लेकिन आज के मैच में भी स्पिन आर अश्विन को नहीं मिला मौका।
*अश्विन ने वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक खेला है सिर्फ और सिर्फ 1 मैच।
*वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित ने नहीं किया कोई बदलाव।

सोशल मीडिया आर अश्विन अभ्यास से जुड़े पोस्ट शेयर कर रहे हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं

इंग्लैंड

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?