उदयपुर के नए 50,000 सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ शुरू, आप भी देखें वीडियो
मिराज ग्रुप ने इस venture में अब तक लगभग 200 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
अद्यतन - Apr 2, 2024 8:20 pm

मिराज ग्रुप ने उदयपुर में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। इस क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें, इस क्रिकेट स्टेडियम को कानपुर खेड़ा में बनाया जा रहा है और इसमें 50,000 लोगों के बैठने का इंतजाम किया जाएगा। मिराज ग्रुप ने इस venture में अब तक लगभग 200 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
जब भी यह स्टेडियम पूरा होगा तब यह राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम कहा जाएगा। इस स्टेडियम को बनाने का यही लक्ष्य है कि यहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी आयोजित किए जाए और तमाम देशों के क्रिकेटर्स यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकें। यही नहीं यह स्टेडियम राजस्थान के आगामी क्रिकेट केंद्र के रूप में उदयपुर की भर्ती प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा। मेवाड़ के शाही परिवार के पूर्व सदस्य और उदयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के दो बार के अध्यक्ष डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का इस प्रोजेक्ट में बहुत बड़ा हाथ है।
यह रहा उदयपुर स्टेडियम के निर्माण की वीडियो
The new cricket stadium in Udaipur with 50,000 capacity. 💥 pic.twitter.com/WW8JFETQ5Y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2024
उदयपुर में बनने जा रहा है राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
उदयपुर क्रिकेट स्टेडियम में सभी अंतरराष्ट्रीय सुविधा उपलब्ध होगी। जब पिच की बात आती है तो स्टेडियम काली मिट्टी की पिचों में कुल 12 स्ट्रिप तैयार करेगा। इस स्टेडियम में सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक्सप्रेशन का इंटरेस्ट में कहा गया है कि, ‘परियोजना में अंतरराष्ट्रीय मानदंडो के साथ एक शानदार क्रिकेट स्टेडियम का विकास शामिल है। 26.20 एकड़ में पहले इस पर लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसमें क्रिकेट स्टेडियम, अभ्यास मैदान, रिटेल क्लबहाउस और खेल व्यवसायिकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं। इन सब व्यवसायिकों को क्लब हाउस पूरा करेगा।’
इस क्रिकेट स्टेडियम के बनने से राजस्थान के कई लोग काफी खुश हैं। युवा क्रिकेटर्स भी यहां अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। यह स्टेडियम काफी बड़ा होगा और इसमें कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा सकते हैं। यहां सुविधाए भी काफी ज्यादा दी गई है।