आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की पहली पसंद हो सकते है धोनी
अद्यतन - Dec 6, 2017 8:03 pm

लगातार दो साल आईपीएल विजेता रहे चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार फिर आईपीएल में धमाकेदार आगाज करने आ रहा है. जहां टीम के कप्तान एक बार फिर से कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी होंगे. इसका रास्ता आईपीएल की संचालन परिषद CG ने साफ कर दिया है. जहां आईपीएल के संचालन संस्था CG ने आज बताया कि हर फ्रेंचाइजी टीम अपने पुराने टीम में से अधिकतम पांच खिलाड़ियों को इस बार लेने जा रहे हैं. नए सीजन के आईपीएल में फिर खरीद सकता है.
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग को साल 2016 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था. तब आईपीएल में उस वर्ष एक नई टीम फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स आई जिस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बने. जहां आईपीएल के संचालन संस्था ने टीमों के लिए अगले सीजन से वेतन बजट को 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ रुपया कर दिया है.