अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डेविड वार्नर अपने परिवार को दे रहे हैं पूरा टाइम, बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर साझा की डांस की वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डेविड वार्नर अपने परिवार को दे रहे हैं पूरा टाइम, बेटियों के साथ सोशल मीडिया पर साझा की डांस की वीडियो

डेविड वार्नर हमेशा से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आए हैं।

David Warner With His Daughters (Pic Source-X)
David Warner With His Daughters (Pic Source-X)

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेटियों के साथ डांस की एक वीडियो को साझा किया है। बता दें, डेविड वार्नर हमेशा से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आए हैं। उन्हें लगातार अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर डांस की वीडियो को साझा करते हुए देखा गया है।

उन्होंने अपनी बेटी Indi Rae और Ivy Mae के साथ की एक और डांस की वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘यह एक बार फिर से वापसी कर चुके है।’

यह रही वीडियो:

हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऑस्ट्रेलिया टीम में डेविड वार्नर भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा था और वो सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद डेविड वार्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस अनुभवी खिलाड़ी का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की बात की जाए तो डेविड वार्नर ने 7 पारी में 29.66 के औसत से 178 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 139 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। भले ही डेविड वार्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वो ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से खेलने के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि डेविड वार्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं। अनुभवी बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए देखा नहीं जाएगा। भले ही अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से डेविड वार्नर ने संन्यास ले लिया है लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलते हुए देखा जाएगा। अनुभवी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी प्रारूपों को मिलाकर 18995 रन बनाए हैं जिसमें 49 शतक और 98 अर्धशतक है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?