Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

दिसंबर 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

PCB, Chetan Sakaria and Suryakumar Yadav. (Image Source: X)
PCB, Chetan Sakaria and Suryakumar Yadav. (Image Source: X)

1. मोहम्मद सिराज ने पहला इम्पैक्ट फील्डर अवार्ड जीता

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया तीन मैचों की T20I सीरीज में शानदार फील्डिंग के लिए इम्पैक्ट फील्डर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस अवार्ड के लिए यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी सेलेक्ट किया था, लेकिन मोहम्मद सिराज को विजेता चुना, क्योंकि वह उनकी चतुर फील्डिंग से बहुत खुश हुए।

2. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी T20I के बाद टीम बस में अर्शदीप सिंह से भिड़े सूर्यकुमार यादव

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय टीम बस में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ तीखी नोकझोंक के कारण सुर्खियों में हैं। यह घटना 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे T20I मैच के बाद सामने आई, जहां भारत ने 106 रनों की जीत के साथ 1-1 से सीरीज बराबर की थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने वायरल हो रहा है, जहां सूर्यकुमार यादव अर्शदीप सिंह से काफी गुस्सा नजर आ रहे हैं। सूर्या बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर उंगली उठाते हुए भौंहें चढ़ा ली थी, जिससे उनके बीच अटकलों की खबरें तेज हो गई हैं।

3. PCB ने ICC के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबानी अधिकार समझौते पर साइन किए

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 15 दिसंबर को कहा कि बोर्ड ने दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबानी अधिकार समझौते पर साइन किए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की क्रिकेट प्रबंधन समिति के प्रमुख जका अशरफ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ICC के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पाकिस्तान द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर सबसे बड़ी चुनौती यह है कि क्या भारत सरकार अपनी टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति देगी।

4. आईपीएल 2024 नीलामी से पहले चेतन सकारिया का गेंदबाजी एक्शन जांच के दायरे में आया

सौराष्ट्र के प्रतिभाशाली बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले सात खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। आईपीएल 2024 की नीलामी से कुछ दिन पहले हुए इस खुलासे ने प्रशंसकों और फ्रेंचाइजी को हैरान कर दिया है।

5. IPL 2024: आखिर क्यों रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या का कप्तान बनाना MI के लिए है मास्टर स्ट्रोक, तीन पॉइंट्स में समझिए

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए अपनी टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है। बता दें, हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया। अब आगामी संस्करण में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. U19 Asia Cup में बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान की हार, यूएई-बांग्लादेश के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

अंडर-19 एशिया कप 2023 में शुक्रवार को खेले गए दोनों सेमीफाइनल के बाद फाइनल खेलने वाली टीमों के नाम सामने आ गए हैं। जहां पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को यूएई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने भारत को मात दी। इस तरह यूएई U19 एसीसी इवेंट फाइनल में जगह बनाने वाली पहली एसोसिएट टीम बन गई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. IPL 2024: हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने के बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से जुड़ी शेयर की एक इमोशनल वीडियो

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी है। हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की घोषणा के कुछ समय बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से जुड़ी एक इमोशनल वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. AUS vs PAK: आमेर जमाल ने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए झटके 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच जारी है। इस टेस्ट मैच का आज 15 दिसंबर को दूसरा दिन समाप्त हुआ और टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मेजबान ऑस्ट्रेलिया 487 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, मैच में पहले गेंदबाजी करने वाली पाकिस्तान के लिए विकेट निकालना उनके युवा गेंदबाजों के हाथ में था, जिसमें से ज्यादातर महंगे साबित रहे। लेकिन फिर भी किसी तरह अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे आमेर जमाल (Aamer Jamal) शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबरें)

9. IPL 2024: सीजन शुरू होने से पहले MS Dhoni फंसे मुसीबत में, काटने पड़ सकते हैं कोर्ट और जेल के चक्कर, जानें पूरा मामला

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मद्रास हाईकोर्ट ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से जुड़े एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें कि साल 2013 आईपीएल स्पाॅट फिक्सिंग में धोनी का नाम शामिल करने वाले आईपीएस अधिकारी जी संपत कुमार को कोर्ट ने 15 दिन की जेल की सजा सुनाई है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. रवि शास्त्री ने शाहीन अफरीदी की सबसे बड़ी समस्या का खुलासा किया

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवि शास्त्री का मानना है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी काफी दबाव में हैं और इसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दौरान रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए कहा कि शाहीन अफरीदी पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करने का दबाव है और यही उनकी सबसे बड़ी समस्या है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए