दिसंबर 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिसंबर 21- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket World (Image Credit- Twitter)
Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. AUS vs PAK 2023-24: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगा एक और तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां वे मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। शान मसूद की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रनों की शर्मनाक मात झेलनी पड़ी थी। (पढ़ें पूरी खबर)

2. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Azhar Ali ने NCA डायरेक्टर पोस्ट के लिए किया आवेदन- रिपोर्ट्स

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट में काफी बदलाव देखने को मिला है। तो इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने काफी बड़े बदलाव करते हुए कोचिंग स्टाफ बदला और उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी में भी बदलाव देखने को मिला।तो वहीं बोर्ड ने इतने बड़े बदलावों के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के लिए नए डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3. IPL 2024: RCB का सपोर्ट कर CSK के साथ गद्दारी नहीं करना चाहते MS Dhoni

महान क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रिकॉर्ड-बराबर पांचवां खिताब दिलाने के बाद आगामी आईपीएल 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ने आईपीएल 2023 के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी और अब वह आगामी आईपीएल 2024 में अपनी टीम को छठा खिताब दिलाने की तैयारी कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, 7 अनकैप्ड प्लेयर को मिली है जगह, होल्डर-मेयर्स की जुई छुट्टी

वेस्टइंडीज की टीम जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पैट कमिंस की टीम के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। इस दौरे पर उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इसी बीचगुरुवार, 21 दिसंबर को, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जो मल्टी-फॉर्मेट सीरीज डाउन अंडर के रेड-बॉल चरण में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस का सामना करेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

5. भारतीय टीम के लिए तीसरा मैच नहीं होगा आसान, केएल की सेना को लगानी होगी पूरी जान

भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे पर है, जहां टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। उसके बाद इस समय दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जहां टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया था। लेकिन फिर टीम जीत की पटरी से नीचे उतर गई, ऐसे में आज का मैच केएल की सेना के लिए अहम रहने वाला है। (पढ़ें पूरी खबर)

6. अभी भी IPL ऑक्शन की यादों में डूबे हुए हैं Rishabh Pant, सोशल मीडिया पोस्ट दे रहा है गवाही

इस बार का IPL ऑक्शन दिल्ली टीम के लिए बेहद खास रहा है, जिसका कारण बने टीम के कप्तान Rishabh Pant। जहां पंत पहले ऐसे IPL के एक्टिव कप्तान बने, जिन्होंने IPLऑक्शन में भाग लिया और अपनी टीम बनाई। ऐसे में इस खिलाड़ी के लिए काफी खास पल था, जिसे लेकर अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. कैसे अपनी रील्स को वायरल किया जाता है, ये तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से सीखना चाहिए

वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हुए 1 महीना का हो गया है, लेकिन अभी भी फैन्स को मोहम्मद शमी की वो घातक गेंदबाजी याद आ रही है। किसी मैच में 5 विकेट तो किसी मैच में 7 विकेट लेना शमी की आदत हो गई थी, वहीं इन दिनों ये खिलाड़ी क्रिकेट से दूर है। ऐसे में शमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और रोज उनकी कोई ना कोई रील सामने आ ही जाती है। (पढ़ें पूरी खबर)

8. टी20 World Cup 2024: ICC भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए है गंभीर, तमाम क्रिकेट फैंस को दे सकता है बड़ा तोहफा

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भले ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को भारतीय टीम अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी और इस बेहतरीन टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीतना चाहेगी।(पढ़ें पूरी खबर)

9. INDW vs AUSW : दीप्ति शर्मा की मैजिक बॉल पर एलिसा हीली हुई क्लीन बोल्ड

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच एकमात्र टेस्ट मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला उलटा पड़ गया। शुरुआती 2 ओवर के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने 2 बड़े विकेट गंवा दिए। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए