ENG vs AUS: कंगारूओं ने तोड़ा इंग्लैंड का घमंड, एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की रोमांचक जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs AUS: कंगारूओं ने तोड़ा इंग्लैंड का घमंड, एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की रोमांचक जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट से जीत दर्ज की।

Australia Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Australia Cricket Team (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 393 रनों पर पारी घोषित की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 386 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड मात्र 273 रनों पर ऑलआउट हो गई।

चौथे दिन खेल खत्म होने तक 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। पांचवे दिन खेल बारिश के चलते काफी ज्यादा देरी से शुरू हुआ। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के (65 रन) और पैट कमिंस के नाबाद (44 रन) की पारी के बल पर 2 विकेट से जीत दर्ज की।

पहली पारी में जो रूट के शतक पर भारी पड़ी थी ख्वाजा की पारी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। ओपनर जैक कॉर्ली ने (61 रन) की पारी खेल टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। जो रूट ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 118 रनों की नाबाद पारी खेली। वही लंबे समय बाद वापसी कर रहे जॉनी बेयरस्टो ने 78 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली।

ओली पोप ने (31 रन) और हैरी ब्रूक ने (32 रन) की पारी खेल अहम योगदान दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने 4 विकेट लिया। वहीं जोश हेजलवुड ने 2 विकेट और कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को झटके जल्दी लगे थे। डेविड वॉर्नर (9 रन), मार्नस लाबुशेन शून्य और स्टीव स्मिथ (16 रन) पर आउट हो गए। लेकिन फिर उस्मान ख्वाजा ने शानदार खेल दिखाते हुए 321 गेंदो में 14 चौके और 3 छक्को की मदद से 141 रनों की शानदार पारी खेली।

वहीं ट्रैविस हेड ने (50 रन), कैमरून ग्रीन (38 रन) पैट कमिंस (38 रन) और एलेक्स कैरी ने (66 रनों) की महत्वपूर्ण पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिनसन ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मोईन अली के नाम 2 विकेट और जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स के नाम 1-1 विकेट शामिल थे।

दूसरी पारी में बुरी तरह फेल हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के जाल में फंसते हुए नजर आए। ओपनर जैक कॉर्ली (7 रन) और बेन डेकट (19 रन) पर विकेट गंवा बैठे। जो रूट ने (46 रन) और हैरी ब्रूक ने (46 रन) की पारी खेली। वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने (43 रन) की अहम पारी खेली। जिसके बाद सारे बल्लेबाज फ्लॉप होते हुए नजर आए।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 4-4 विकेट लिया। वहीं जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे। 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत मिली। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई।

डेविड वॉर्नर अच्छी शुरूआत के बाद (36 रन) पर ओली रॉबिनसन के हाथों आउट हो गए। लेकिन फिर मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे बल्लेबाजों ने सस्ते में विकेट गंवा दिया। उस्मान ख्वाजा  एक अच्छी पारी खेलते हुए नजर आ रहे थे लेकिन (65 रन) पर बेन स्टोक्स के हाथों आउट हो गए।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के नाबाद 44 रनों के बल पर जीत दर्ज की। वहीं नाथन लियोन ने 16 रन की पारी खेल अहम योगदान दिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट लिए, वहीं ओली रॉबनिसन ने दो विकेट और मोईन अली, जो रूट और बेन स्टोक्स के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

ऑस्ट्रेलिया के जीत के सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/YouBearsssssss/status/1671208374069866496?s=20

close whatsapp