तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तो सड़कों पर जाम लगा देते हैं भाई! - क्रिकट्रैकर हिंदी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तो सड़कों पर जाम लगा देते हैं भाई!

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगातार शेयर करते रहते हैं इंस्टा पर रील।

Mohammed Shami   (image Credit- Instagram)
Mohammed Shami (image Credit- Instagram)

ये कहना गलत नहीं होगा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों सोशल मीडिया स्टार बने हुए हैं, जिसका सबूत है उनका खुद का इंस्टाग्राम। जहां वो आए दिन कोई ना कोई मजेदार रील शेयर कर दी देते हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है और अब के वीडियो में तो रफ्तार के सौदागर का क्रेज दिख रहा है।

मैदान पर वापसी के लिए बेताब है तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 22 गज की पट्टी पर वापसी करने के लिए बेताब है, कोरोना के कारण शमी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज में नहीं खेल पाए थे और अभी उनका नाम टी-20 वर्ल्ड कप के स्टैंबाई खिलाड़ियों की सूची में है।

जब फैन्स ने रोक दी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कार…

*तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगातार शेयर करते रहते हैं इंस्टा पर रील।
*हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स वाली एक खास रील को किया था साझा।
*नए रील वीडियो में तेज गेंदबाज शमी के फैन्स ने रोक ली थी उनकी कार।
*शमी ने कार के सनरूफ से निकलकर फैन्स के साथ क्लिक करवाई फोटो।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का तो क्रेज ही अलग है

अपने घर के बाहर भी अभ्यास कर लेते है ये खिलाड़ी

बुमराह की जगह लेने के लिए पूरी तरह हैं तैयार

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में चोटिल बुमराह की जगह शमी लेने के लिए पूरी तरह तैयार है और बस इसका ऐलान कुछ ही दिनों में होने वाला है, फिलहाल वो स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में है।

close whatsapp