Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 12- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rivaba Jadeja, Australia U19 and Keshav Maharaj. (Image Source: X)
Rivaba Jadeja, Australia U19 and Keshav Maharaj. (Image Source: X)

1. U19 World Cup 2024: एक बार फिर टूटा भारतीय टीम का ख्वाब, फिर से ऑस्ट्रेलिया के शेरों ने आईसीसी इवेंट में लगाई दहाड़

आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम का इस शानदार टूर्नामेंट को एक बार फिर से जीतने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं रोहित शर्मा और शुभमन गिल, मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए दोनों भारतीय खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से राजकोट में हो रही है। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, अभी तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इसी के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके टीम के साथी शुभमन गिल को आज यानी 11 फरवरी को मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IND vs ENG: मैं पांच मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के खेल के बारे में बात करूंगा: Ravichandran Ashwin

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच खेले जाने से पहले काफी समय का ब्रेक दोनों टीमों को मिला है। टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने कहा है कि एक बार ये सीरीज अपने मुकाम तक पहुंच जाए, उसके बाद वह इंग्लैंड के खेल पर बात करने वाले हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. रिवाबा से जब पत्रकार ने ससुर को लेकर किया सवाल तो उन्होंने खोया अपना आपा, देखें वायरल वीडियो

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी व जामनगर से विधायक रिवाबा पर उनके ससुर अनिरुद्ध सिंह जडेजा द्वारा कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में संगीन आरोप लगाए गए थे। तो वहीं, जब एक पत्रकार ने रिवाबा जडेजा से इस मसले को लेकर सवाल किया तो रिवाबा का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. AUS vs WI: अल्जारी जोसेफ हो गए थे रनआउट लेकिन फिर भी फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए नॉटआउट, जाने क्या है पूरा मामला

एडिलेड के एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में दौरान एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में अल्जारी जोसेफ रन आउट थे लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के स्पेन्सर जॉनसन ने अल्जारी जोसेफ को नॉन स्ट्राइकर एंड में रनआउट कर दिया था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IPL 2024: “वो इतने पैसों के लायक नहीं है”- 24.75 करोड़ के मिचेल स्टार्क को लेकर बोले सुनील गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आगामी आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रूपये खर्च किए थे। जिस पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि आईपीएल 2024 नीलामी में मिचेल स्टार्क को भारी रकम में खरीदते समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जरूरत से ज्यादा आगे निकल गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. एडिलेड में ग्लेन मैक्सवेल ने लगाई वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर क्लास, खेली ऑस्ट्रेलिया के लिए रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एडिलेड के एडिलेड ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I मैच में दमदार पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने इस मुकाबले में 55 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 120 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs ENG: विशाखापट्टनम टेस्ट में Boomball ने पूरा शो चुरा लिया: जसप्रीत बुमराह की रविचंद्रन अश्विन ने की जमकर प्रशंसा

भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 91 रन देकर 9 विकेट झटके थे। वो दूसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच थे। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की है और इसे ‘Boomball’ कहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. केशव महाराज ने BPL के लिए फॉर्च्यून बरिशाल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

दक्षिण अफ्रीका के बाएं-हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बरिशाल के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। केशव महाराज जारी BPL 2024 में फॉर्च्यून बरिशाल के लिए 13 फरवरी को चट्टोग्राम पहुंचने वाले हैं। BPL में यह महाराज का पहला कार्यकाल होगा।

10. “उनकी यात्रा ने एक अमिट छाप छोड़ी है”: जय शाह ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 हार के बाद भारत को सांत्वना दी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने हालिया आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार पर कहा भले ही हमारे लड़के फाइनल जंग हार गए हों, लेकिन उनकी यात्रा ने प्रेरणा की अमिट छाप छोड़ी है। जीत से लेकर निराशा तक, प्रत्येक मैच हमारी टीम की अटूट भावना, दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रमाण हैं। हमारी पूरी टीम ने क्रिकेट के असली उद्देश्य का प्रदर्शन किया।

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए