Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 21- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Rishabh Pant, Virat Kohli and England. (Image Source: Instagram)
Rishabh Pant, Virat Kohli and England. (Image Source: Instagram)

1. IND vs ENG: BCCI ने Jasprit Bumrah को चौथे टेस्ट से किया रिलीज, यह स्टार बल्लेबाज भी हुआ टीम से बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस बीच, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू होने से कुछ दिनों पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। BCCI ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चौथे टेस्ट से रिलीज कर दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. Virat Kohli और अनुष्का शर्मा के घर आया नन्हा मेहमान, सेलिब्रिटी कपल ने ‘Akaay’ का किया स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के घर एक नन्हा मेहमान आया है। दरअसल, विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं, क्योंकि उनकी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस चीज की जानकारी सेलिब्रिटी कपल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। विराट और अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि वामिका के छोटे भाई का नाम Akaay (अकाय) रखा गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. IPL 2024 में ऋषभ पंत से बचकर रहना, विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस शुरू कर दी अनुभवी खिलाड़ी ने

ऋषभ पंत के फैंस के बड़ी खुशखबरी, क्योंकि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आगामी आईपीएल 2024 से पहले विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए देख दिल्ली कैपिटल्स के फैंस तो काफी खुश होंगे। ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि वह NCA में विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. इंग्लैंड के इस दिग्गज ने जॉनी बेयरस्टो को रांची टेस्ट के लिए ड्रॉप करने की दी सलाह

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने राजकोट टेस्ट में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक काफी नाराज नजर आ रहे हैं, खासकर जॉनी बेयरस्टो से। उनका मानना है कि इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच के लिए बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुनना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मेहमान टीम यह फैसला लेती है तो उनके हित में होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs ENG: इंग्लैंड अपने गर्व को निगल ले और अपनी शर्तों में बचे हुए दो टेस्ट को खेले: एरोन फिंच

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें भारत 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को 28 रनों से अपने नाम किया था। हालांकि विशाखापट्टनम और राजकोट में खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने इंग्लैंड को महत्वपूर्ण सलाह दी है। एरोन फिंच ने कहा है कि इंग्लैंड टीम को बचे हुए दो टेस्ट में अब अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी हो गया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. 16 साल का हुआ CSK और Dhoni का सफर, फ्रेंचाइजी ने शेयर की स्पेशल पोस्ट

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन का आज के ही दिन पहली बार साल 2008 में ऑक्शन हुआ था। आपको बता दें कि इस सीजन में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को उस समय चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 मिलियर डाॅलर (करीब 12.5 करोड़) में खरीदा था। तो वहीं इस सीजन के साथ अब तक धोनी चेन्नई के साथ बने हुए हैं और धोनी व चेन्नई को एक साथ बने हुए 16 साल पूरे हुए हैं। इन 16 सालों के दौरान धोनी की कप्तानी में टीम ने पांच बार आईपीएल और दो बार चैंपियंस ट्राॅफी के खिताब को अपने नाम किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. सचिन तेंदुलकर के बाद अब DeepFake का शिकार हुए विराट कोहली; बेटिंग ऐप के प्रमोशन का वीडियो हुआ वायरल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में तेजी से विकास के बाद से सोशल मीडिया पर मशहूर हस्तियों के कई डीपफेक वीडियो सामने आ रहे हैं, और अब इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी जुड़ गया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पैसा कमाने वाली ऐप को प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख सब हैरान हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs ENG: रोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान के रूप में सही विकल्प हैं- सौरव गांगुली

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि भारत ने आगामी वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित शर्मा को टीम का कप्तान चुनकर सही फैसला किया है। रोहित, जिन्होंने हाल ही में एक साल के लंबे अंतराल के बाद T20I फॉर्मेट में वापसी की, उन्होंने टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से सीरीज में जीत दिलाई। गांगुली ने इस साल जून में टी-20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के चयन समिति के फैसले का समर्थन किया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IPL 2024 से पहले गुजरात टाइटंस की टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर पर लगा 12 महीने का बैन

आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पहले साल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को करारा झटका लगा है। बता दें कि आगामी सीजन से पहले टीम के अफगानी स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmed) पर 12 महीने का बैन लग गया है। 19 वर्षीय नूर अहमद पर यह बैन खिलाड़ियों के अनुबंध के उल्लंघन के चलते लीग की अनुशासन समिति ने लगाया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. PSL 2024: पाकिस्तानी फैंस ने सानिया मिर्जा का नाम लेकर शोएब मलिक की वाइफ का उड़ाया मजाक, वीडियो हुआ वायरल

सना जावेद (Sana Javed) हाल ही में मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच खेले गए PSL 2024 मैच के लिए मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पहुंची थी, जहां लोकल फैंस ने भारतीय टेनिस दिग्गज और शोएब मलिक की दूसरी वाइफ सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का नाम लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस का जमकर मजाक उड़ाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp