तो IPL 2024 में RCB की वापसी से काफी खुश थे गौतम गंभीर, KKR के मेंटर ने खुद किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो IPL 2024 में RCB की वापसी से काफी खुश थे गौतम गंभीर, KKR के मेंटर ने खुद किया बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर की Mentorship में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)
Gautam Gambhir (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने तीन पसंदीदा पल को लेकर खुलासा किया। बता दें, गौतम गंभीर की Mentorship में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। फाइनल को कोलकाता टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। गौतम गंभीर के Mentorship की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। गौतम गंभीर ने कहा कि जिस तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में वापसी की उसे देखकर वो खुद काफी खुश थे। यही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंदबाजी की भी गौतम गंभीर ने जमकर प्रशंसा की।

स्पोर्ट्सकीड़ा के मन की बात पर गौतम गंभीर ने अपने पसंदीदा पल के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, ‘अभिषेक शर्मा और ट्रेवल्स हेड की ओपनिंग साझेदारी सच में कमाल की थी। यही नहीं मयंक यादव का गेंदबाजी स्पेल और आरसीबी के लगातार 6 मैच जीतने की वापसी भी उन्हें काफी अच्छी लगी।’

विराट कोहली के साथ अपने रिलेशन को लेकर गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ अपने रिलेशन को लेकर कहा कि, ‘सोच सच्चाई से काफी दूर है। मेरा रिलेशन विराट कोहली के साथ जो है उसे देश को जानने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम दोनों ही यह चाहते हैं कि हमारी टीम जीते और इससे मुझे कोई मतलब नहीं है कि लोग हमारे बारे में क्या बोलते हैं और क्या सोचते हैं।’

गौतम गंभीर ने विराट कोहली के छक्के जड़ने की भी तारीफ की। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विराट कोहली ने 38 छक्के जड़े थे। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। आईपीएल 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैच के दौरान किसी चीज को लेकर काफी बहस हो गई थी। हालांकि इस सीजन में इन दोनों ही लोगों को एक दूसरे के गले मिलते हुए देखा गया।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?