VIDEO: हारिस रऊफ की रफ्तार भरी गेंद ने किए श्रेयस अय्यर के बल्ले के 2 टुकड़े, वायरल हुआ वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: हारिस रऊफ की रफ्तार भरी गेंद ने किए श्रेयस अय्यर के बल्ले के 2 टुकड़े, वायरल हुआ वीडियो

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच में हारिस रऊफ की तेज गेंद ने श्रेयस अय्यर का बल्ला तोड़ दिया।

Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच खेला जा रहा है। हालांकि खेल शुरू होने के कुछ ही देर बाद बारिश के कारण मैच रुक गया था। वहीं जब बारिश के बाद फिर से मैच शुरू हुआ तो भारत ने अपने दो सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया।

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के सामने क्रीज पर काफी अच्छे लय में दिखे। इसी बीच अय्यर ने पाक तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंद पर कवर की तरफ चौका लगाया लेकिन उनका बल्ला टूट गया। इसके बाद श्रेयस को तुरंत अपने बैट को बदलना पड़ा।

श्रेयस अय्यर हालांकि इसके बाद अधिक देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। 14 के निजी स्कोर पर अय्यर को हारिस रऊफ ने ही अपना शिकार बनाया जब वह एक शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में फखर जमान को अपना कैच थमा बैठे। भारतीय टीम को इस मैच में 48 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था।

रोहित और विराट भी सस्ते में लौटे पवेलियन

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। बारिश की वजह से खेल को जब 4.2 ओवरों के बाद रोका गया तो उस समय टीम इंडिया का स्कोर 15 रन था। हालांकि इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो शाहीन अफरीदी ने आते ही रोहित शर्मा को अपनी एक शानदार इनस्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया। वहीं इसके बाद अफरीदी ने भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में दिया। अफरीदी ने कोहली को भी बोल्ड किया था।

वही मैच की बात करें तो इस वक्त 26 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और भारत 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना चुका है। भारत की ओर से इस वक्त ईशान किशन 48 और हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान बनाम भारत- मैच की वीडियो हाईलाइट

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज