हर्षल पटेल के सामने सचिन तेंदुलकर बुमराह और शमी को कुछ नहीं समझते हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

हर्षल पटेल के सामने सचिन तेंदुलकर बुमराह और शमी को कुछ नहीं समझते हैं!

आईपीएल में अब तक 96 विकेट ले चुके हैं हर्षल पटेल।

Sachin Tendulkar & Harshal Patel (Photo Source: Twitter)
Sachin Tendulkar & Harshal Patel (Photo Source: Twitter)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी को देखने के बाद क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की है। अपनी धीमी गति की गेंदों से लगातार बल्लेबाजों को चकमा देने की उनकी क्षमता ने सभी को प्रभावित किया है। सचिन का मानना है कि डेथ बॉलिंग के मामले में हर्षल पटेल इस वक्त भारत के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं।

सचिन तेंदुलकर ने जमकर की हर्षल पटेल की तारीफ

लंबे समय तक मुंबई इंडियंस (MI) के साथ मेंटोर के रूप में जुड़े रहे सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, “पिछले मैच में पंजाब 209 रन बना पाया, अगर हर्षल पटेल अच्छी गेंदबाजी नहीं करते तो वो पंजाब इससे कहीं ज्यादा रन बनता। हर मैच के साथ उनकी गेंदबाजी में सुधार हुआ है क्योंकि वह अपनी वेरिएशन का इस्तेमाल काफी अच्छे से करते हैं। हर्षल ने अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि जब डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की बात आती है तो वह देश का नंबर एक गेंदबाजों में से है।”

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हर्षल पटेल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके थे। हालांकि, RCB की बल्लेबाजी ने इस मैच में एक बार फिर से सभी को निराश किया और पंजाब की टीम उस मुकाबले को 54 रनों से जीतने में कामयाब रही।

आईपीएल 2022 में अब तक हर्षल पटेल ने की है अच्छी गेंदबाजी

पटेल ने आईपीएल 2021 में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के लिए 15 मैचों में 32 विकेट हासिल करने के बाद पर्पल कैप अपने नाम किया था। उस सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर पांच विकेट का था। वहीं आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन में, आरसीबी फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में खरीदकर  वापस उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज इस सीजन अब तक 12 मैचों में 18 विकेट झटक चुका है। पटेल ने 2012 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और उसके बाद से वो अब तक 96 विकेट ले चुके हैं। वहीं उनकी कोशिश यही होगी की इस सीजन वो अपना 100वां आईपीएल विकेट ले सके।

close whatsapp