जानिए आखिर क्यों दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स को सभी ‘रॉय’ पुकारते थे?
ऑस्ट्रेलिया टीम के अलावा एंड्रयू सायमंड्स IPL में डेक्कन चार्जर्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेल चुके हैं।
अद्यतन - May 15, 2022 4:11 pm

अपने समय के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्र्यू साइमंड्स का 14 मई को 46 साल की उम्र में कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। ये कार दुर्घटना उनके गृह राज्य क्वींसलैंड से 50 किलोमीटर बाहर टाउन्सविले में हुई है।
उनके निधन की खबर सुनते ही क्रिकेट जगत में सन्नाटा पसर गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि,एंड्र्यू साइमंड्स अब हमारे बीच में नहीं हैं। बता दें कि अपने समय में साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से टीम को कई मुकाबले जिताए हैं।
एंड्र्यू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 26 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 40.61 की औसत से 1462 रन बनाए हैं। वहीं टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने 198 वनडे और 14 टी-20 मुकाबले भी खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश 5088 रन और 337 रन बनाए हैं। वनडे में उनका औसत 39.75 का रहा है जबकि टी-20 में 48.14 के औसत से उन्होंने रन बनाए हैं। साइमंड्स ने अपनी फील्डिंग और गेंदबाजी से भी कई बड़े विकेट अपने नाम किए हैं।
ऐसे पड़ा एंड्रयू सायमंड्स का नाम ‘रॉय’
बहुत कम लोगों को यह बात मालूम होगी कि क्रिकेट के मैदान में कई खिलाड़ी एंड्रयू सायमंड्स को ‘रॉय’ कह कर बुलाते थे। यह उनका निकनेम भी था। उनका ये निकनेम कैसे पड़ा उसके बारे में आपको बताते हैं।
दरअसल, वो पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी लेरॉय लॉगिन्स, जो एक पूर्व अमेरिकी-ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉलर है उनको खूब पसंद करते थे। वो उनके फैन थे। बता दें कि, लॉगिन्स 1981 के प्रसिद्ध नेशनल बास्केटबॉल लीग का हिस्सा थे और वो 2001 तक इस खेल और टीम का हिस्सा रहे थे।
साइमंड्स ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 1998 में किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम को अकेले अपने दम पर कई मुकाबले जिताए हैं, खासकरके वनडे मुकाबले। वो जब भी मैदान पर उतरते थे अपना शत-प्रतिशत देते थे। यही नहीं वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दो वर्ल्ड कप में भी रह चुके हैं और यह दोनो वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। हालांकि मैदान के बाहर वो कई विवादों से जुड़े रहे हैं ।
ऑस्ट्रेलिया टीम के अलावा साइमंड्स IPL में डेक्कन चार्जर्स (DC)और मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेल चुके हैं। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। इसके अलावा काउंटी क्रिकेट में वो केंट, सरे, लंकाशायर और ग्लूस्टरशायर टीमों का भी हिस्सा रह चुके हैं।