IPL 2024: 1 खराब और 4 शानदार रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने RR vs RCB मैच में बनाए
कोहली ने जयपुर में खेले गए मैच में 72 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली।
अद्यतन - Apr 7, 2024 11:09 am

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कोहली ने जयपुर में खेले गए इस मैच में 72 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली।
कोहली की इस शतकीय पारी के दम पर ही आरसीबी ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा 5 गेंद शेष रहते हुए कर लिया और जीत हासिल की। लेकिन कोहली ने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
आइए देखें 1 खराब और 4 शानदार रिकॉर्ड जो विराट कोहली ने RR vs RCB मैच में बनाए
4 अच्छे रिकॉर्ड : 1. आईपीएल में 7500 रन

विराट कोहली ने आईपीएल में 7500 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये। आपको यह भी बता दें कि कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अन्य बल्लेबाज अबतक इस टूर्नामेंट में सात हजार रन भी नहीं बना सके हैं, लेकिन कोहली इन सब से आगे निकल गए हैं।
कोहली ने राजस्थान के खिलाफ जैसे ही 34 रन बनाए, वह आईपीएल में 7500 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कोहली के नाम अब आईपीएल में 242 मैचों में 7579 रन पूरे हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 52 अर्धशतक निकले हैं।