बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बावजूद एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलिया टीम की तैयारियों का किया बचाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बावजूद एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलिया टीम की तैयारियों का किया बचाव

इस शानदार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने अलूर, बैंगलोर में जमकर अभ्यास किया था।

Indian Team Andrew McDonald (Photo Source: Getty Images)
Indian Team Andrew McDonald (Photo Source: Getty Images)

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। बता दें, इस शानदार टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी दूसरी पारी में 113 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

बता दें, टीम एक समय काफी अच्छी स्थिति में थी। उनके 84 रन पर सिर्फ 2 ही विकेट गिरे थे लेकिन उसके बाद रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट मात्र 29 रन पर ही गंवा दिए। तीसरे दिन के पहले सत्र में कंगारू टीम ने अपने 9 विकेट गंवाए। 115 रन के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट रहते हासिल कर लिया।

इस शानदार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने अलूर, बैंगलोर में जमकर अभ्यास किया था। यही नहीं टीम ने सिडनी में भी प्रैक्टिस की थी। कंगारू टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने अपनी योजना का बचाव किया है और कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी वजह से टीम दूसरा टेस्ट हार गई।

हमारे तरीकों की आलोचना की जाएगी और यह सही भी है: एंड्रयू मैकडोनाल्ड

20 फरवरी को दिल्ली में प्रेस से बात करते हुए एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘हमने जो किया उसके बावजूद मैं कुछ भी बदलाव नहीं करना चाहूंगा। बैंगलोर में हमने काफी अच्छी तरह से अभ्यास किया था और इसी वजह से कोई बहाना भी नहीं चलेगा। मुझे नहीं पता कि उस 1 घंटे में क्या हुआ। हम लोग तीसरे दिन के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन भारत ने काफी शानदार गेंदबाजी की जिसका हमारे पास कोई जवाब नहीं था और इसी वजह से हम इस एग्जाम में फेल हो गए।

एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक कुछ बल्लेबाजों ने योजना के तहत बल्लेबाजी नहीं की और इसी वजह से उनकी जमकर आलोचना हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच ने आगे कहा कि, ‘हमारे तरीकों की आलोचना की जाएगी और यह सही भी है। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अपने गेम प्लान से अलग हटकर बल्लेबाजी की और इसका हमें काफी बड़ा परिणाम भुगतना पड़ा। हम सब इससे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे।’

close whatsapp