IPL 2024: ‘यदि आप फॉर्म में नहीं हैं तो आप अपना स्थान बरकरार नहीं रख सकते’ पृथ्वी शाॅ को लेकर प्रवीण आम्रे
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के दिल्ली कैपिटल्स के चांस बहुत ही कम हैं।
अद्यतन - May 15, 2024 2:20 pm

जारी आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 19 रनों से जीत हासिल की थी। टीम ने खेले गए 14 मैचों में से 7 में जीत हासिल की, जबकि इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, इस दौरान टीम ने कई खिलाड़ियों को लगातार टीम में मौका दिया, लेकिन पृथ्वी शाॅ (Prithvi Shaw) को दिल्ली मैनेजमेंट ने लगातार मौके नहीं दिए। शाॅ ने जारी सीजन में कुल 8 मैच खेले जिसमें वह 24.75 की औसत से कुल 198 रन ही बना पाए।
दूसरी ओर, अब पृथ्वी शाॅ को लेकर दिल्ली कैपिटल्स टीम के सहायक कोच प्रवीण आम्रे (Pravin Amre) ने बड़ा बयान दिया है। आम्रे का कहना है कि यदि आप फॉर्म में नहीं हैं, तो आप अपना स्थान बरकरार नहीं रख सकते हैं।
पृथ्वी शाॅ को लेकर प्रवीण आम्रे ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद प्रवीण आम्रे ने कहा- वह (पृथ्वी शाॅ) हमारे द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक था। जैसा कि आप पिछले चार या पांच मैच में देख सकते हैं कि वह बेंच पर था।
लेकिन यह आईपीएल है और यदि आप फॉर्म में नहीं हैं तो आप अपना स्थान बरकरार नहीं रख सकते। टीम पर काफी ज्यादा दबाव था क्योंकि हर एक मैच महत्वपूर्ण था, और हमें हर एक मैच जीतना था।
प्रवीण ने आगे कहा- हमने आज के मैच में अच्छा खेला, हम उसके (पृथ्वी शाॅ) बिना खेले हैं और मैच में जीत हासिल की। उसकी जगह अभिषेक पोरेल को मौका मिला और उसने इसे दोनों हाथों से भुनाया। पोरेल ने आज क्या शानदार पारी खेली। पहले ओवर में जैक फ्रेजर मैकगर्क के आउट होने के बाद, हमने पावरप्ले में 73 रन बनाने में सफल रहे थे, इस बात का क्रेडिट शे होप और पोरेल को जाता है।