क्रिकेट इतिहास के अभी तक के 6 सबसे लम्बे छक्के - 6 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास के अभी तक के 6 सबसे लम्बे छक्के

5. थिसरा परेरा : 123 मीटर

थिसरा परेरा जो श्रीलंका टीम के एक बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी है उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही के देश में इस लम्बे छक्के को मारा था. वाका स्टेडियम में साल 2010 में इस टी20 मैच में वर्तमान ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान उस मैच में लेग स्पिन गेंदबाजी कर रहे थे, जिसमे उन्होंने गुड लेंग्थ की गेंद को डीप मिडविकेट के उपर से मार दिया और उस समय श्रीलंका की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5 रन चाहिए थे लेकिन परेरा ने छक्का मारकर इस मैच को 17 वें ओवर में ही खत्म कर दिया.

यहाँ पर देखिये परेरा के उस छक्के का वीडियों

Previous
Page 2 / 6
Next

close whatsapp