क्रिकेट इतिहास के अभी तक के 6 सबसे लम्बे छक्के - 6 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास के अभी तक के 6 सबसे लम्बे छक्के

4. एल्बी मोर्कल : 124 मीटर

दक्षिण अफ्रीका के इस आलराउंडर खिलाड़ी की ये खासियत थी कि वो गेंदबाजी करने के साथ निचले क्रम में बड़े शॉट खेलने का भी हुनर रखता था जिससे कई बार अफ्रीका की टीम को लाभ भी हुआ है. एल्बी मोर्कल ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और डेकेन चाजर्स के बीच पहले सीजन में मैच खेला जा रहा था जिसमे डेकेन चार्जर्स की तरफ से स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा गेंदबाजी करने के लिए 17 वें ओवर में आयें और इस पर बाएं हाथ के एल्बी मोर्कल उनके सामने थे जिसके बाद ओझा ने एक फ्लाइटेड गेंद मोर्कल को डाली जिस पर उन्होंने मिड विकेट के उपर से खेल दिया और गेंद मैदान के बाहर चली गयीं जिसके बाद अंपायर को दूसरी गेंद से इस मैच को आगे बढ़ाना पड़ा.

यहाँ पर देखिये मोर्कल के छक्के का वीडियों :

https://youtu.be/gal6L1xOcBo

Previous
Page 3 / 6
Next

close whatsapp