IND vs ENG 2024: महीनों बाद फॉर्म में लौटे शुभमन गिल, तो प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाए सचिन तेंदुलकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: महीनों बाद फॉर्म में लौटे शुभमन गिल, तो प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाए सचिन तेंदुलकर

शुभमन गिल ने 147 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली।

Shubman Gill and Sachin Tendulkar. (Image Source: Getty Images)
Shubman Gill and Sachin Tendulkar. (Image Source: Getty Images)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) के प्रदर्शन और कौशल की तारीफ की।

शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले काफी समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे, जिसके कारण फैंस और क्रिकेट दिग्गज उनके खिलाफ हो गए थे। हालांकि, पंजाब के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के दौरान विशाखापत्तनम में जबरदस्त शतक के साथ अपने कई आलोचकों की बोलती बंद कर दी।

Sachin Tendulkar ने शतक के लिए Shubman Gill को दी बधाई

शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से शतक तब आया, जब भारतीय क्रिकेट टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने के लिए उनकी जरूरत थी। आपको बता दें, टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन-अप इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे एक्सपोज हो गई है, क्योंकि न तो पहली पारी में वे कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाए और ना ही दूसरी पारी में कर पाए। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बदौलत भारत बोर्ड पर 396 रन पोस्ट कर पाया, जबकि दूसरी पारी में गिल ने टीम की लाज बचा ली।

दूसरी पारी में अक्षर पटेल (45) और शुभमन गिल (104) के अलावा कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आगे टिक नहीं पाया और वे बोर्ड पर 255 रन पोस्ट कर पाए। भारत के इंग्लैंड के आगे जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखे जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और दबाव में शानदार पारी खेलने के लिए गिल की सराहना की। आपको बता दें, गिल ने 147 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली।

वहीं, सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा: “शुभमन गिल की यह पारी कौशल से भरपूर थी! सही समय पर 100 रन बनाने के लिए बधाई!”

यहां देखिए शुभमन गिल के लिए मास्टर ब्लास्टर का पोस्ट:

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?