IND vs PAK: अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला तो क्या होगा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK: अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला तो क्या होगा?

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

एशिया कप 2023 ( Asia Cup) में बारिश ने भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए ग्रुप मैच का मजा किरकिरा कर दिया था। वहीं अब सुपर-4 में भी जब दोनों टीमें आज एक बार फिर आमने-सामने थी, तो  बारिश ने खलल डाला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। तभी बारिश ने मैच में दस्तक दी। इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच को आज के लिए रद्द कर दिया गया। अब मैच अगले दिन यानी रिजर्व डे पर खेला जाएगा।

हालांकि, मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। weather.com के अनुसार 11 सितंबर को भी बारिश होने की संभावना है। 99 प्रतिशत तक बारिश और 59 प्रतिशत तक तूफान की संभावना है। इस दिन 6 घंटे बारिश हो सकती है। इस कारण से रिजर्व डे पर मैच पूरा नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर रिजर्व डे पर मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?

क्या होगा अगर रिजर्व डे पर भी नहीं हुआ मैच?

अब अगर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रिजर्व डे पर भी नहीं होता है तो क्या होगा? इस स्थिति में मैच रद्द हो जाएगा और ठीक वैसे ही नतीजा निकलेगा, जैसे ग्रुप मैच में निकला था। दोनों टीमों को अंक बांटने पड़ेंगे।

मुकाबले की बात करें तो भारत के लिए सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले में 49 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। बारिश के शुरू होने से पहले विराट कोहली ने 16 गेंदों में 8* रन और केएल राहुल ने 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17* रन बना लिए थे।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज