BCCI ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के वेन्यू का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

BCCI ने भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के वेन्यू का किया ऐलान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 9 जून को होगी।

India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)
India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन इस समय भारत में खेला जा रहा जो लगभग आधा पूरा हो चुका है। वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। अभी सभी भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से इस लीग में खेलते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं इस सीजन का अंत होने के बाद एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सभी खिलाड़ी व्यस्त हो जायेंगे।

जिसमें भारतीय टीम को अपनी अगली अंतरराष्ट्रीय सीरीज घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की खेलनी है। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच में 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 9 जून को होगी वहीं अंतिम मुकाबला 19 जून को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जहां इस सीरीज के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया।

वहीं इस सीरीज के आयोजन स्थल का भी चुनाव कर लिया गया। जिसमें BCCI ने 23 अप्रैल की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि 9 और 12 जून को खेले जाने वाले पहले और दूसरे टी-20 मैच का आयोजन दिल्ली और कटक के मैदान में किया जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला 14 जून को विशाखापट्टनम के मैदान पर होगा।

अंतिम 2 मुकाबले राजकोट और बैंगलोर में खेले जायेंगे

इस टी-20 सीरीज के अंतिम 2 मुकाबले 17 और 19 जून को राजकोट और बैंगलोर में खेले जायेंगे। इस सीरीज के सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगा। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह टी-20 सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी देखने को मिल सकती है।

अब तक IPL सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की वापसी को लेकर चर्चा साफतौर पर देखने को मिलती है। जबकि इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ी भी भारतीय टीम से खेलते हुए देखने को मिल सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा के लिए यहां से टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम के बारे में अपनी सोच को आगे रखकर मैदान पर उतरना होगा।

close whatsapp