IND vs SL: तो इस वजह से नंबर चार पर खेले ऋषभ पंत, ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बताई बड़ी वजह
भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया है।
अद्यतन - Jul 28, 2024 3:23 pm

भारतीय क्रिकेट टीम ने पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 43 रनों से जीत हासिल की है। यह भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की जोड़ी की शानदार तरीके से शुरूआत हुई।
तो वहीं इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी में एक अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर खेलने वाले ऋषभ पंत, नंबर चार पर खेलते हुए नजर आए, जबकि नंबर पर चार पर खेलने वाले सूर्यकुमार पहला विकेट करने के बाद बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।
ऐसे में कई फैंस के मन में सवाल आया होगा कि आखिर क्यों टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को चेंज किया गया है। लेकिन अब आपके इस सवाल का जबाव भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने ही खुद दे दिया है। पटेल ने बताया है कि इस मैच में नंबर 4 पर पंत क्यों खेलने आए।
अक्षर पटेल ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच समाप्त होने के बाद अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- हमारी टीम में चार लेफ्टी और चार राइटी हैं। यदि आपके पास मैच में लेफ्ट-राइट हैंड काॅम्बिनेशन है, तो गेंदबाजों के लिए लाइन और लेंथ को लगातार बनाए रखना बहुत कठिन हो जाता है, खासकर सिंगल्स के रोटेशन के साथ।
अब अगर चार लेफ्टी हैं तो आप उनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? यदि आपके पास यह मौका होगा, कि एक समय पर दो राइटी या दो लेफ्टी बल्लेबाज ना करें, जो आप उनके बल्लेबाजी क्रम को ऊपर नीचे करेंगे।
अक्षर पटेल द्वारा दिए इस बयान से आप समझ सकते हैं पंत को नंबर 4 पर लेफ्ट और राइट हैंड काॅम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए, बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। इसके पीछे और कोई खास वजह नहीं थी। तो वहीं इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पंत ने 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 49 रनों की पारी खेली थी।