आईसीसी U-19 वर्ल्ड कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर किया विजयी आगाज
अद्यतन - जनवरी 14, 2018 2:20 अपराह्न

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने विजयी आगाज किया। पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से करारी मात दी। भारत द्वारा दिए गए 329 रनों के जवाब में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 228 पर ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर जैक एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 73 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से गेंदबाजी में शिव मावि और कमलेश नागरकोटी ने 3-3 विकेट झटके जबकि अभिषेक शर्मा और अनुकूल शुधाकर रॉय ने 1-1 विकेट झटके।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ओपनिंग करते हुए पृथ्वी शॉ और मनजोत ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 180 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। भारत निर्धारित 50 ओवरों में 328 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान पृथ्वी शॉ (94), मनोज कालरा (86) और शुभम गिल (63) ने शानदार पारियां खेंली। पृथ्वी शॉ ने 94 रनों की पारी में 100 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और दो छक्के जमाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक एड्वर्ड ने सबसे अधिक 9 ओवर में 65 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि विल सदरलैंड,परम उप्प्ल और ऑस्टिन वॉग ने 1-1 विकेट लिए।
328 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत धीमी रही। ओपनर जैक एडवर्ड्स और मैक्स ब्रायंट ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 57 रन की पार्टनशिप की। कमलेश नागरकोटी ने मैक्स को शिवम मावी के हाथों कैच कराकर इस जोड़ी को तोड़ा। वह 48 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने जसेन संघा (14) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका दिया। अब स्कोर 2 विकेट पर 86 रन हो गए थे।
166 रनों के स्कोर पर टॉप-5 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। अोपनर जैक एडवर्ड्स को 73 रनों के निजी स्कोर अंकुल रॉय ने बोल्ड कर दिया। कमलेश नागरकोटी ने अपने खाते का तीसरा विकेट विल सदरलैंड (10) के रूप में लिया तो शिवम मावी ने जेवियर बार्टलेट को सिर्फ 7 रन के निजी स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलियाई रही उम्मीदों को तोड़ डाला।