CWC 2023: मोहम्मद शमी के कारण हार्दिक पांड्या नहीं कर पाएंगे प्लेइंग XI में वापसी? वसीम अकरम ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: मोहम्मद शमी के कारण हार्दिक पांड्या नहीं कर पाएंगे प्लेइंग XI में वापसी? वसीम अकरम ने दिया चौंकाने वाला बयान

हार्दिक पांड्या फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान लगी टखने की चोट से उबर रहे हैं।

Hardik Pandya, Wasim Akram and Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images)
Hardik Pandya, Wasim Akram and Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images)

महान पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने दावा किया कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बिना भी भारतीय क्रिकेट टीम जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मजबूत नजर आ रही है।

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने यह बयान जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की चार विकेट की जीत के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद दिया। आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने धर्मशाला में पांच विकेट हॉल लिए और भारत की जीत में अहम योगदान दिया, जबकि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के पहले चार मैचों में मौका नहीं दिया गया था, जिसके लिए पाकिस्तानी दिग्गज ने उनकी खूब तारीफ की।

यह भारतीय टीम Hardik Pandya के बिना भी मजबूत नजर आती है: Wasim Akram

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण मोहम्मद शमी को इस वर्ल्ड कप 2023 में उनका पहला मैच खेलना का मौका मिला, और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा अब सीनियर तेज गेंदबाज को भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर करना बहुत मुश्किल होगा।

यहां पढ़िए: क्या माहौल है! टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खुशी अब अलग लेवल पर रहने लगी है बॉस

वसीम अकरम ने जोर देकर कहा कि हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में भी भारत की ताकत वैसी ही है, और उन्होंने मेजबान टीम को यह भी सलाह दी कि स्टार ऑलरांडर को पूरी तरह से रिकवर होने के बाद ही मैदान में उतारना चाहिए।

‘भारत को पांड्या को रिकवर होने देना होगा’

वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा, ”यह भारतीय टीम पांड्या के बिना भी मजबूत नजर आती है। अगर पांड्या फिट है तो बहुत अच्छा है। अब शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना मुश्किल होगा। मुझे लगता है कि भारत को हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ खिलाकर जोखिम में नहीं डालना चाहिए, क्योंकि अगर यह हैमस्ट्रिंग या क्वाड की चोट है, तो आपके लिए चीजें मुश्किल हो सकती है।

हालांकि, आप इसके साथ शुरुआत में अच्छा महसूस करते हैं, लेकिन मैच में आपकी मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है। इसलिए आप उसे 100 प्रतिशत ठीक होने दें और फिर आप उसे खिला सकते हैं। जब भी भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई खिलाड़ी आता है, तो वह तैयार दिखता है, और इसका श्रेय टीम प्रबंधन को जाता है। जब शमी की गेंद सीम से टकराती है, तो वह किसी भी तरफ भटक सकती है। इसलिए मुझे लगता है कि शमी मेरे लिए प्लेयर ऑफ द मैच थे।”

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?