भारतीय टीम की हार पर फूट-फूट कर रोने लगी एक छोटी फैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम की हार पर फूट-फूट कर रोने लगी एक छोटी फैन

कल एशिया कप में पाकिस्तान से मैच हार गई टीम इंडिया।

Team India Fan (Image Source: Twitter)
Team India Fan (Image Source: Twitter)

कल एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम के सभी फैन्स काफी निराश हो गए और सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक उदासी का माहौल हो गय। इस बीच एक छोटी फैन फिर से वायरल हो गई, ये फैन टीम इंडिया की थी और हार के बाद कैमरा इसी बच्ची पर रूक गया।

भारतीय टीम को किया गया गया काफी ट्रोल

दूसरी ओर जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को हार मिली, वैसे ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने टीम इंडिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कैच छोड़ने पर अर्शदीप को भी नहीं छोड़ा।

ये फैन कभी नहीं याद रखना चाहेगी भारतीय टीम का मैच

*कल एशिया कप में पाकिस्तान से मैच हार गई टीम इंडिया।
*भारतीय टीम के मैच हारने के बाद काफी निराश हो गए फैन्स।
*टीम इंडिया की एक छोटी फैन हार के बाद जोर-जोर से रोने लगी।
*जिसके बाद फैन के पिता ने करवाया उसे चुप, तस्वीर आई सामने।

भारतीय टीम की हार के बाद रोती हुई ये फैन

Team India Fan (Image Source: Twitter)
Team India Fan (Image Source: Twitter)

विराट कोहली लौटे अपने पुराने रंग में

काफी समय से सभी को विराट से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, वहीं इस उम्मीद को विराट ने पूरा कर दिया और पाकिस्तान के खिलाफ कोहली अर्धशतक लगाते हुए फैन्स को सबसे बड़ी राहत दी।

टीम इंडिया की गेंदबाजी रही हार का कारण

जी हां, एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को जीत जाएगी, लेकिन कल के मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज पूरी तरह फेल रहे और टारगेट को नहीं बचा पाए। हार्दिक, चहल और भुवी काफी ज्यादा महंगे साबित हुए और टीम इंडिया के हाथ से मैच निकल गया।

close whatsapp