चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo of Chennai Super Kings celebrates fall of Yusuf Pathan’s wicket. (Photo by IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन का आखिरी मैच कल मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक दूसरे को ख़िताब को अपने नाम पर करने के लिए भिड़ेंगी. यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों ने अभी तक पुरे सीजन में शानदार खेल दिखाया है, जिस वजह से पॉइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे स्थान पर इन्हीं दोनों का कब्जा था. चेन्नई ने 2 साल बाद वापसी करते हुए 7 वीं बार आईपीएल फाइनल खेलने जा रही है और उन्हें इसका पूरा विश्वास है कि वह चौथी बार सीजन में हैदराबाद को हराने में कामयाब हो सकेंगे.

दोनों टीमों के बीच में खेले गयें इस सीजन में मैच काफी करीबी रहे थे लेकिन चेन्नई ने ही आखिर में सफलता प्राप्त की लेकिन अब ये ऐसा मैच है जहाँ पर यदि वह हारते है तो बाकी जीत का कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा और इसी वजह वह हैदराबाद को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे क्योंकि केकेआर के खिलाफ उनकी जीत ने टीम का आत्मविश्वास बेहद बढ़ा दिया है.

यहाँ पर देखिये फाइनल मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित अंतिम 11 :

ओपनिंग (शेन वाट्सन, फाफ डू प्लेसी)

शेन वाट्सन पहले क्वालीफायर मैच में पांच गेंदें खेलने के बाद जीरो पर आउट होकर चलते बने उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने काफी तकलीफ में डाला नयीं गेंद के साथ. वाट्सन को पॉवरप्ले में स्विंग होती गेंदों के खिलाफ खुद के शॉट खेलने के बारे सही तरह से सोचना होगा. चेन्नई के लिए इस सीजन में उन्होंने अभी तक ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल दिखाया है. अभी तक इस सीजन में 14 मैच खेलने के बाद 438 रन बना चुके है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 145.03 रहा है लेकिन पिछले कुछ मैच से वह उस फॉर्म में नहीं दिख पा रहे है.

फाफ डू प्लेसी एक चैम्पियन खिलाड़ी है उन्होंने क्वालीफायर होने से पहले सिर्फ 4 मैच खेले थे और किसी में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नहीं दिख रहे थे लेकिन जिस तरह से अकेले ही पहले क्वालीफायर मैच में टीम को जीत दिलाई है उसके बाद उन्होंने टीम में अपनी उपयोगिता को पूरी तरह से साबित कर दिया है. रायडू की जगह पर ओपेनिंगा करते हुए उन्होंने हैदाराबद के खिलाफ 67 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को फाइनल में अकेले दम पर पहुंचा दिया.

मध्यक्रम (सुरेश रैना, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर) )

सुरेश रैना उस समय से चेन्नई का हिस्सा है जब से आईपीएल शुरू हुआ है और उन्होंने सभी फाइनल मैच में खेला है और इस बात में किसी भी तरह के शक की कोई बात नहीं है कि वह बड़े मैच का दबाव सहने की क्षमता रखते है, लेकिन उन्हें अपने पूरे फॉर्म के साथ मैच में खेलना होगा क्योंकि अभी तक वह सीजन में उस तरह के टच में नहीं दिखे है. रैना को शोर्ट बॉल से खुद को निकालकर टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका निभानी होगी.

अम्बाती रायडू के लिए यह सीजन बेहद शानदार गया है और इस वजह से उन्हें भारतीय टीम में भी वापस जगह मिल गयीं है. पिछले मैच में रायडू पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गयें थे लेकिन इससे उन्हें निकलकर नुम्बर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज़ का रोल एकबार फिर से निभाना होगा.

महेंद्र सिंह धौनी ने फाइनल मैच में पहुँचने से पहले कुछ शानदार पारियां खेली है लेकिन उन्हें राशिद खान को किस तरह से खेलना है इसके लिए योजना को बनाना होगा. पिछले मैच में उन्हें राशिद की गुगली बिल्कुल ही समझ नहीं आयीं थी लेकिन धौनी एक चैम्पियन खिलाड़ी है और उन्हें यह साफ़ तौर पता है कि फाइनल मैच का दबाव किस तरह से सहते हुए खेलना है.

ऑलराउंडर (ड्वेन ब्रावो, रविन्द्र जडेजा, दीपक चहर)

ड्वेन ब्रावो पहले क्वालीफायर मैच में काफी शानदार फॉर्म में दिखे उन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर युसूफ पठान और शाकिब अल हसन के विकेट निकालकर टीम की स्थिति मजबूत करने का काम किया था. अपने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देने के साथ ब्रावो ने खुद को साबित करने का काम किया था कि वह एक बड़े मैच के खिलाड़ी है जो सही समय पर वापसी करते है.

रविन्द्र जडेजा ने जैसे – जैसे सीजन आगे बढ़ा उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार करते हुए चले गयें. पिछले कुछ मैच से वह एक ऐसे गेंदबाज बन गयें जिए पता है कि किस लाइन और लेंग्थ पर गेंद को डालना है. जडेजा अभी तक बल्ले से खुद को सीजन में नहीं साबित कर सके है क्योंकि 10 पारियों में वह सिर्फ 89 रन ही बना सके है.

दीपक चहर चेन्नई टीम के लिए सबसे बड़ी खोज रहे है इस सीजन में धौनी उनसे शुरू में ही पूरे 4 ओवर करवाने में बिल्कुल भी संकोच नहीं करते है. सीजन के बीच में दीपक चोटिल हो गयें थे लेकिन इसके बाद उन्होंने फिट होने साथ अपने पुराने फॉर्म में ही वापसी की. फाइनल मैच को लेकर उनके उपर दबाव जरुर होगा लेकिन अपनी बल्लेबाजी के जरिये उन्होंने चौकाने का जरुर काम किया है.

गेंदबाज (हरभजन सिंह, शार्दूल ठाकुर, लुंगी एन्गीडी)

हरभजन सिंह को पहले क्वालीफायर में एकबार भी गेंदबाजी के लिए नहीं लाया गया जिसने सभी के लिए काफी सवाल खड़े किये. वह एक दिग्गज खिलाड़ी है और उन्हें इस बात का पूरा पता है कि ऐसे दबाव वाले मैच को किस तरह से संभालना है. शार्दुल ठाकुर पिछले मैच में योर्कर डालने में असमर्थ रहे थे और ब्रेथवेट से उन्हें काफी मार पड़ी थी जिस वजह से धौनी उन्हें पहले इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे.

लुंगी एन्गीडी एक शानदार गेंदबाज बनकर निकले है उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के साथ सभी को प्रभावित किया था चेन्नई ने उन्हें नीलामी के समय सिर्फ 50 लाख रुपयें में खरीदा थे लेकिन उन्होंने एक मैच विनर खिलाड़ी के रूप में प्रदर्शन किया है.

यहाँ पर देखिये अंतिम 11

close whatsapp