IPL 2023: आगामी मिनी ऑक्शन में डेरिल मिचेल पर होगी पैसों की बारिश
आईपीएल 2023 के लिए नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रही है।
अद्यतन - दिसम्बर 17, 2022 7:24 अपराह्न

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होने जा रहा है। बता दें कि इस नीलामी में न्यूजीलैंड के स्टार बैटर डेरिल मिचेल को खरीदने के लिए कई टीमों में होड़ लग सकती है। गौरतलब है कि साल 2022 के आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे, लेकिन आईपीएल के आगामी सीजन से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया है।
बता दें कि, पिछले कुछ समय में डेरिल मिचले का बल्ला जमकर बोल रहा है। साल 2021 के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 47 गेंदों में 72 रनों की पारी को कौन भूल सकता है। वहीं हाल में ही हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिचेल के बल्ले से 6 पारियों में 538 रन बनाए थे।
हालांकि आईपीएल 2022 के दौरान इस बल्लेबाज को राजस्थान ने सिर्फ दो ही मैचों में मौका मिला, जिसमें वह 27 रन ही बना पाए थे। लेकिन इस खिलाड़ी में इससे ज्यादा और बढ़िया प्रदर्शन करने की क्षमता है। तो देखते हैं वो कौनसी पांच आईपीएल टीमें है जो डेरिल मिचेल को खरीदने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा देंगी-
1) पंजाब किंग्स (PBKS)
बता दें लीग के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले टीम ने पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपनी पंजाब टीम से रिलीज कर दिया है। इस वजह से टीम में ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर की जगह खाली है। तो वहीं इस खाली जगह में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब में डेरिल मिचेल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बत दें कि टीम में लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और जाॅनी बेयरस्टो जैसे तूफानी बल्लेबाजों के बीच डेरिल मिचेल का धैर्य टीम के काम आ सकता है। वहीं अगर धवन के साथ ओपनिंग में बेयरस्टो फेल हुए तो उनके विकल्प के तौर पर डेरिल मिचेल से अच्छा खिलाड़ी नहीं मिल सकता है।