IPL 2024 Opening Ceremony Highlights: अक्षय और टाइगर ने लगाया डांस का तड़का, सोनू निगम और AR रहमान ने छेड़े सुरों के ताल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 Opening Ceremony Highlights: अक्षय और टाइगर ने लगाया डांस का तड़का, सोनू निगम और AR रहमान ने छेड़े सुरों के ताल

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के डांस से हुई।

IPL 2024 Opening Ceremony (Pic Source-X)
IPL 2024 Opening Ceremony (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से हो रही है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले काफी समय से कई लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आएंगे जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करेंगे। हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने शानदार डांस से चेन्नई के फैंस का दिल जीत लिया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के डांस से हुई। इन दोनों ने कई शानदार बॉलीवुड गानों पर डांस किया। बाला, देसी बॉयज, जय-जय शिव शंकर सहित कई गानों पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने डांस किया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में आए तमाम क्रिकेट फैंस को इन दोनों ही बॉलीवुड सितारों ने अपने डांस से अपना दीवाना बना दिया।

आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी इनके डांस का लुफ्त उठाया। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के परफॉर्मेंस के बाद सोनू निगम और ए. आर. रहमान ने अपने गानों से इस ओपनिंग सेरिमनी को चार चांद लगा दिया।

सोनू निगम और ए.आर. रहमान की परफॉर्मेंस के कायल हुए तमाम क्रिकेट फैंस

सोनू निगम ने अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत वंदे मातरम गाकर किया। जैसे ही ए.आर. रहमान ने अपना परफॉर्मेंस शुरू किया वैसे ही एमए चिदंबरम स्टेडियम में आए तमाम दर्शकों ने उनके लिए जमकर चीयर किया। सभी लोग इस ओपनिंग सेरेमनी से काफी खुश दिखे। प्रसिद्ध गायक मोहित चौहान भी इस ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा थे और उन्होंने भी इसमें कई बेहतरीन गाने गए।

यही नहीं बॉलीवुड के और भी ऐसे कई प्रसिद्ध गायक और गायिका थीं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अपने परफॉर्मेंस से कई लोगों को अपना दीवाना बना दिया।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?