दिसंबर 12- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Dec 12, 2023 9:17 am

1. AUS vs PAK: अब पाकिस्तानी फैंस बिना किसी परेशानी के पर्थ में देख सकेंगे पहला टेस्ट मुकाबला
पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसकी शुरुआत 14 दिसंबर से हो रही है। पहले टेस्ट मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ‘पाकिस्तान बे’ बनाने की घोषणा की है जो विशेष रूप से मेहमान टीम के प्रशंसकों को समर्पित है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. भारत से वर्ल्ड कप 2023 छीनने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज 11 दिसंबर को नवंबर को महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के विजेता की घोषणा की। ICC ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए कुल तीन खिलाड़ियों का नाम नोमिनेट किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head), स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शामिल थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. IPL 2024: जॉबर्ग सुपर किंग्स के वो तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें CSK मिनी ऑक्शन में खरीद सकती है
आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में होने वाली है। प्रत्येक टीम का बजट 100 करोड़ रुपये होगा, जो पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से अधिक है। यह प्रत्येक खिलाड़ी के तीन-साल के कॉन्ट्रैक्ट का तीसरा और अंतिम साल होगा, और अगले साल फिर से मेगा ऑक्शन होगा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. IPL 2024: फैंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत की वापसी हुई तय!
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में कार एक्सीडेंट के बाद से मैदान से बाहर चल रहे हैं और वह इस समय एनसीए में अपनी रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. ECB ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा की
आज यानी 11 दिसंबर को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2023-25 के अंतर्गत ही खेली जाएगी और इसका पहला मैच 25 जनवरी से शुरू हो रहा है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सेलिब्रिटी विज्ञापनों में वृद्धि की दर जान हैरान रह जाएंगे आप
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीता था। भारत में हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ बेहतरीन मुकाबले ही देखने को नहीं मिले, बल्कि सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट में भी काफी वृद्धि देखी गई है। आपको बता दें, 2019 वर्ल्ड कप की तुलना में हालिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट वाले विज्ञापनों की मात्रा में 55% की वृद्धि देखी गई। जिसके चलते क्रिकेट ने सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट के क्षेत्र में भी काफी उपलब्धि हासिल की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. ‘BCCI जितना पैसा नहीं है लेकिन…’ डरबन T20I के रद्द होने पर भड़के सुनील गावस्कर
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 10 दिसंबर को किंग्समीड में खेला जाने वाला पहला टी-20 मैच बारिश के कारण धूल गया। क्रिकेट साउथ अफ्रीका को इस सीरीज से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन पहला ही मैच बारिश की वजह से रद्द होने के कारण झटका लगा है। दरअसल, मेन इन ब्लू के खिलाफ सीरीज से क्रिकेट साउथ अफ्रीका को एक अरब रैंड ($53 मिलियन) से अधिक की कमाई होने की उम्मीद है। इसमें टीवी राइट्स से अधिकांश कमाई के आसार है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस में होने वाले पहले टी-20 मुकाबले से स्टॉप क्लॉक नियम होगा लागू
क्रिकेट खेल की गति को और तेज करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक नया नियम लागू किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दिसंबर 2023 और अप्रैल 2024 के बीच फुल मेंबर्स पुरुषों के वनडे और टी-20 मुकाबलों में ट्रायल के आधार पर स्टॉप क्लॉक शुरू की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. मनुका ओवल पिच से नाखुश है मोहम्मद हफीज, जमकर निकाली CA पर भड़ास
पाकिस्तान के क्रिकेट डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने हाल ही में अभ्यास मुकाबले के दौरान इस्तेमाल की गई मनुका ओवल पिच की जमकर आलोचना की है। बता दें, पाकिस्तान को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इससे पहले उन्होंने प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबला खेला। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. “अगर रिंकू सिंह उसका एक अंश भी अनुकरण कर सके तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी”- पूर्व दिग्गज का हैरान करने वाला बयान
कई भारतीय क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स ने हाल के दिनों में यह मानना शुरू कर दिया है कि उन्हें रिंकू सिंह के रूप में एक नया फिनिशर मिल गया है। अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू के बाद से इस युवा बल्लेबाज ने T20I में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी बीच भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि रिंकू के अपनी क्षमताओं पर विश्वास ने उन्हें बाकियों से अलग दिखने में मदद की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)