इंग्लिश प्रीमियर लीग से ज्यादा आमदनी उत्पन्न करता है IPL: सौरव गांगुली
यह खेल दर्शकों से, हमारे देश के लोगों से और BCCI से चलता है: सौरव गांगुली
अद्यतन - Jun 12, 2022 9:55 pm

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फुटबॉल की इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) से ज्यादा आमदनी उत्पन्न करता है। IPL के इस संस्करण में दो नई टीमों ने हिस्सा लिया था। ये दोनों टीमें थी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG)और गुजरात टाइटंस (GT), जिसमें GT ने अपने पहले ही सीजन में IPL 2022 तरफ जीत ली।
इन 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले गए थे (70 लीग और 4 नॉकआउट मुकाबले)। इस सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। यह मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT)और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में हुआ था जिसको देखने एक लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंचे थे।
इंडिया लीडरशिप काउंसिल इवेंट में सौरव गांगुली ने टाइम्स स्ट्रैटेजिक सॉल्यूशन लिमिटेड के अध्यक्ष और वर्ल्ड वाइड मीडिया के सीईओ दीपक लांबा से बातचीत के दौरान कहा कि, “मैंने इस खेल को बदलते हुए देखा है जिसमें मेरे जैसे खिलाड़ी जो कुछ शतक जड़ते हैं, वो करोड़ों रुपए ऐसे टूर्नामेंट में जीतते हैं। यह खेल दर्शकों से, हमारे देश के लोगों से और BCCI से चलता है। यह बहुत ही मजबूत खेल है और बहुत तेजी से बदल रहा है।”
मैं खुश हूं कि क्रिकेट काफी तेजी से बदल रहा है: सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने आगे कहा कि, “IPL इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) से ज्यादा आमदनी उत्पन्न करता है। यह मुझे काफी खुशी और गौरवान्वित महसूस करता है कि जिस खेल से मैं इतना प्यार करता हूं वो इतनी तेजी से बदलाव कर रहा है।”
ऐसा पहले कहा गया था कि 15वां संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा लेकिन बाद में इसे मुंबई और पुणे में शिफ्ट किया गया था। नॉकआउट मुकाबले दो अलग-अलग शहरों में हुए थे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया था। वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया था।
इस सीजन में IPL की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अंक तालिका के सबसे निचले स्थान पर रही थी। वहीं दो नई टीमों ने अपने पहले ही सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इस सीजन में एक बार फिर से अपने प्रशंसकों का दिल तोड़ा था। RCB क्वालीफायर 2 मुकाबले में RR के खिलाफ मुकाबला हार गई थी।