माता-पिता बनने वाले हैं केएल राहुल और अथिया शेट्टी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है इंग्लिश टीम, ECB ने की स्क्वॉड की घोषणा
टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स करते हुए नजर आएंगे जो खुद पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
अद्यतन - अक्टूबर 29, 2024 5:30 अपराह्न
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि, इस 3 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में हो रही है। हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
इस 3 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को इंग्लिश टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। इंग्लिश टेस्ट टीम में Jacob Bethell को पहली बार शामिल किया गया है जिन्होंने हाल ही में इंग्लिश टीम की ओर से इसी साल वनडे और टी20 डेब्यू किया। 20 फर्स्ट क्लास मैच में इस युवा खिलाड़ी ने 738 रन बनाए हैं और 7 विकेट भी झटके हैं।
यही नहीं उपकप्तान ओली पोप को भी इंग्लिश टीम में रिटेन किया गया है। ओली पोप ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 55 रन बनाए थे। उनके प्रदर्शन को लेकर कई लोगों ने पोप की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की थी।
स्पिनर्स के रूप में टीम में शोएब बशीर, रेहान अहमद और जैक लीच को शामिल किया गया है। यही नहीं टीम का तेज गेंदबाजी लाइनअप भी काफी मजबूत है। टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स करते हुए नजर आएंगे जो खुद पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में जो रूट और हैरी ब्रूक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। हालांकि बचें हुए दो टेस्ट में यह दोनों खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।
न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायसन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।