Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जनवरी 25- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Shakib Al Hasan, Virat Kohli and Ashwin-Jadeja. (Image Source: Getty Images)
Shakib Al Hasan, Virat Kohli and Ashwin-Jadeja. (Image Source: Getty Images)

1. IND vs ENG 2024: हैदराबाद टेस्ट में ‘किंग’ को मिस करते हुए भावुक हुए विराट कोहली के फैंस; वीडियो हुआ वायरल

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और जब अपने देश की बात आती है, तो हर क्रिकेट फैन उन्हें मैदान पर एक्शन में देखने के लिए बेताब होता है। टीम इंडिया इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है, और पहला टेस्ट मैच आज 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में एक्शन में न देखकर फैंस निराश और इमोशनल हो गए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. IND vs ENG: रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले-हरभजन सिंह जैसे दिग्गज को छोड़ा पीछे

भारत की रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी गुरुवार को हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान अनिल कुंबले और हरभजन सिंह को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गई है। इस जोड़ी ने एक साथ अपना 502वां विकेट हासिल किया और अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 54 मैचों में 501 विकेट हासिल किए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. Shahbaz Ahmed से बुरी तरह नाराज है CAB, उनके पूरे रणजी ट्रॉफी सीज़न 2023/24 से बाहर होने की उम्मीद

ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) इन दिनों सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि वह एनसीए में चल रहे अपने रिहैब के दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) से उनका कोई संपर्क नहीं है और न ही वह सीएबी ऑफिशियल्स के फोन उठा रहे हैं। वह चाहे प्रेसिडेंट हो, कोचिंग स्टाफ या उनके टीम के साथी हो, किसी को शाहबाज के ठिकानों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. अक्षर पटेल की Dream Ball से आया तूफान, 22 गज पर इंग्लिश बल्लेबाज का किया काम तमाम

भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल समय के साथ-साथ टीम इंडिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। अक्षर पटेल शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करना जानता है, जिसके चलते उन्हें हर मैच में मौका मिलता है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने एक ऐसी गेंद डाली, जो Jonny Bairstow को कई सालों तक याद रहने वाली है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. जिओ सिनेमा ने फैंस के लिए ‘Hero Cam’ की शुरुआत की, जाने इस शानदार तकनीक के बारे में सब कुछ

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर हो रहा है। बता दें, जिओ सिनेमा ने एक नए फीचर को शामिल किया है जिसका नाम है ‘Hero Cam’। इस खास तकनीक से तमाम फैंस अपने खिलाड़ियों के एक्शन को और भी पास से देख सकते हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. आंखों की यह बीमारी खत्म कर सकती है Shakib Al Hasan का करियर! BCB ने किया गंभीर समस्या का खुलासा

बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बायीं आंख में रेटिना की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, आंखों की समस्या शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को क्रिकेट खेलने से रोक नहीं पाएगी, क्योंकि वह 26 जनवरी को खुलना टाइगर्स के खिलाफ जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024 में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. “सपना गिल और उसके दोस्त मुझे मार डालेंगे”: पृथ्वी शॉ ने पब के बाहर हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों के साथ अपने विवाद के बारे में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने खुलासा किया कि वह बैरल क्लब गए थे, जब सपना गिल के कुछ दोस्तों ने उनसे सेल्फी के लिए अनुरोध किया, जिस पर वह सहमत हो गए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. डेविड बेकहम के साथ विराट कोहली की तुलना करते हुए केविन पीटरसन ने फेम को लेकर कह दी चौंकाने वाली बात

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) से की है। केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) महान फुटबॉलर डेविड बेकहम (David Beckham) से भी बड़े स्टार हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IND vs ENG: “बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर दिख रही है”- Virat Kohli की गैरमौजूदगी को लेकर बोले संजय मांजरेकर

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की घरेलू सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उतनी मजबूत नहीं दिख रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. AUS vs WI: विकेट लेने के बाद कोविड पाॅजिटिव कैमरन ग्रीन को जोश हेजलवुड ने किया दूर रहने का इशारा

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिसबेन के गाबा में 25 जनवरी, गुरूवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में कोविड पाॅजिटव कैमरन ग्रीन के साथ जोश हेजलवुड मजाकिया अंदाज में नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. बीसीसीआई अवाॅर्ड्स रेरेमनी में Jemimah Rodrigues और Sunil Gavaskar की जुगलबंदी ने बांधा समां

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चार साल के बाद पहली बार 23 जनवरी को हैदराबाद में नमन अवाॅर्ड्स सेरेमनी आयोजित की थी। इस आयोजन में कई पूर्व दिग्गजों के साथ वर्तमान क्रिकेटरों ने पहुंचकर शोभा बढ़ाई। तो वहीं इस इवेंट के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा राॅड्रिग्स की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह स्टेज पर गाना गाते हुए नजर आए हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

12. IND vs ENG: भारत में काम खूब करेगा बैजबॉल- एबी डिविलियर्स का चौंकाने वाला बयान

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भारत के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के अप्रोच को लेकर आश्वस्त हैं। बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के अंडर में, इंग्लैंड ने ‘बैज़बॉल’ अप्रोच अपनाया, जिसमें वे खेल के सबसे लंबे प्रारूप में आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। उन्हें अतीत में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सफलता मिली थी और अब वे भारत के खिलाफ इसी अप्रोच के साथ खेलना चाहेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए