IND vs WI 2025: जसप्रीत बुमराह का कमाल! वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल किया नया कीर्तिमान
बुमराह को मैच में शानदार यॉर्कर गेंदबाजी करते देखा गया।
अद्यतन - Oct 2, 2025 3:41 pm

भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच में विंडीज के कप्तान रोस्टन चेज़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मेबान भारत ने शुरुआती दौर से ही किसी भी बल्लेबाज को बीच मैदान में ज़्यादा देर टिकने नहीं दिया। पहली पारी में वेस्टइंडीज मात्र 162 रनों पर सिमट गई और भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेटें लीं।
वहीं दूसरी ओर भारतीय तेज गेंदबाजी के प्रमुख जसप्रीत बुमराह ने तीन बहुमूल्य विकेट लिए और विंडीज को ऑल आउट करने में अपना योगदान दिया। बुमराह ने पहले सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और उसके बाद जस्टिन ग्रीव्स तथा जोहान लेन को अपनी गेंदबाजी का शिकार बनाया। लगातार सटीक जगह पर नियंत्रण भरी गेंदबाजी कर रहे थे बुमराह, जिसका फल उन्हें इन तीन विकेटों के रूप में मिला।
बुमराह ने तोड़ा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन विकेट अपने नाम कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वे भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने जिन्होंने भारतीय जमीन पर 50 विकेटें अपने नाम दर्ज की हैं।
इससे पहले दो भारतीय गेंदबाजों ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है, परंतु वे दोनों खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज थे। रविचंद्रन अश्विन (149) और रवींद्र जडेजा (94)। बुमराह ने घर पर अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के कुल 13 मैचों में ही हिस्सा लिया है। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड के समक्ष विशाखापट्टनम में था जहाँ उन्होंने मात्र 45 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम कीं।
मैच का हाल
भारत अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 23 रनों पर है। दोनों ही सलामी बल्लेबाज एक लंबी साझेदारी बनाने की ओर अग्रसर दिखाई दे रहे हैं। वेस्टइंडीज को 162 के स्कोर पर समेटने के बाद अब भारत आशा करेगा कि आज का पूरा दिन अच्छी तरह से समाप्त करे और ज़्यादा विकेटें न गंवाए।