जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वकार यूनुस का 34 साल पुराना अविश्वसनीय रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वकार यूनुस का 34 साल पुराना अविश्वसनीय रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ने 2024 में 21 मैच खेलें जिसमें धाकड़ गेंदबाज ने 13.76 की औसत और 26.9 के स्ट्राइक रेट से 86 विकेट अपने नाम किए।

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)
Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन 2024 में सभी फॉर्मेट में शानदार रहा है। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल ले रहे हैं। अभी तक सीरीज के चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने 30 विकेट हासिल किए हैं।

इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बुमराह का औसत पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस से बेहतर हो गया है, जिन्होंने 1990 में 28 मैचों में 14.88 की औसत और 29.6 के स्ट्राइक रेट से 96 विकेट झटके थे। जसप्रीत बुमराह ने 2024 में 21 मैच खेले, जिसमें धाकड़ गेंदबाज ने 13.76 की औसत और 26.9 के स्ट्राइक रेट से 86 विकेट अपने नाम किए।

टॉप 5 की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क भी है, जिन्होंने 2015 में 30 मैचों में 21.04 की औसत और 33.5 के स्ट्राइक रेट से 88 विकेट हासिल किए थे। टॉप 10 की लिस्ट में Makhaya Ntini, डेल स्टेन (2 बार), वकार यूनुस (3 बार), एलन डोनाल्ड और पैट कमिंस भी शामिल हैं।

सिडनी टेस्ट में भी जसप्रीत बुमराह अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से खेला जाना है। सीरीज में भारत के लिए एकमात्र लीडिंग विकेटटेकर गेंदबाज रहे हैं। वह आखिरी टेस्ट मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

सिडनी टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। इस वक्त भारतीय टीम के खिलाड़ी आगामी टेस्ट के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों के बनाए रखने के लिए आगामी मैच को जीतना बेहद जरूरी है।

close whatsapp