भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
BBL 2023-24: पर्थ स्कॉरचर्स को लगा तगड़ा झटका, झे रिचर्डसन बचे हुए टूर्नामेंट से हुए बाहर
ब्रिसबेन हीट के खिलाफ मुकाबले के दौरान झे रिचर्डसन को यह चोट लग गई थी।
अद्यतन - Jan 12, 2024 2:24 pm

इस समय चल रहे बिग बैश लीग टूर्नामेंट में पर्थ स्कॉरचर्स टीम को तगड़ा झटका लगा है। पर्थ स्कॉचर्स के शानदार तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यही नहीं उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
बता दें, ब्रिसबेन हीट के खिलाफ मुकाबले के दौरान झे रिचर्डसन को यह चोट लग गई थी। अभी तक झे रिचर्डसन का प्रदर्शन बिग बैश लीग के इस सीजन में काफी खराब रहा है। उन्होंने 40 के ऊपर के औसत से सिर्फ 6 विकेट झटके हैं। झे रिचर्डसन पिछले सीजन में हैमस्ट्रिंग और टूटे हुए कंधे की वजह से भाग नहीं ले पाए थे। अब इस सीजन के बचे हुए मैच में भी वो हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
शेफील्ड शील्ड और मार्श कप में झे रिचर्डसन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में झे रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन फिलहाल उन्हें थोड़े समय के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 2 फरवरी से मेलबर्न में शुरू हो रही है।
झे रिचर्डसन काफी बार हो चुके हैं चोटिल
बता दें, झे रिचर्डसन इससे पहले भी काफी बार चोटिल हो चुके हैं। भले ही इस सीजन में झे रिचर्डसन का रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन पर्थ स्कॉचर्स को आने वाले मैच में उनकी कमी जरूर खलेगी।
पर्थ स्कॉचर्स की बात की जाए तो उनके लिए अभी तक यह सीजन काफी अच्छा रहा है। टीम ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज किया जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 11 अंकों के साथ पर्थ स्कॉचर्स बिग बैश लीग के इस सीजन की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो