Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जुलाई 15- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Ruturaj Gaikwad, Yashasvi Jaiswal and Justin Langer. (Image Source: Getty Images)
Ruturaj Gaikwad, Yashasvi Jaiswal and Justin Langer. (Image Source: Getty Images)

1. BCCI ने एशियाई खेलों 2023 के लिए पुरुष टीम की घोषणा की, ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 14 जुलाई की रात आगामी 2023 एशियाई खेलों के लिए पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा की। प्रतिभाशाली बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इस बहु-राष्ट्रीय इवेंट में भारत का नेतृत्व करेंगे। आगामी 2023 एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी-20 फॉर्मेट में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेली जाएगी। ये रहा भारत का मेन्स स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर)। स्टैंडबाई प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

2. जस्टिन लैंगर को लखनऊ सुपर जायंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को आगामी आईपीएल 2024 से पहले अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। जस्टिन लैंगर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुख्य कोच के रूप में एंडी फ्लावर की जगह ली है। LSG ने कहा एंडी फ्लावर का दो साल का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चूका है, और अब वे नए कोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।

3. टीम इंडिया इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी, BCCI और CSA ने जारी किया शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने दिसंबर और जनवरी में होने वाले भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के शेड्यूल की घोषणा की। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन T20I, तीन ODI और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. BCCI ने 19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की

BCCI ने 14 जुलाई की रात आगामी 2023 एशियाई खेलों के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 19-28 सितंबर तक खेली जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने देश का नेतृत्व करेगी।

यहां देखिए महिला स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी। स्टैंडबाय प्लेयर्स: हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

5. रिकी पोंटिंग ने कहा टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाकर रातों-रात सुपरस्टार बन गए हैं यशस्वी जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू पर शतक लगाकर रातों-रात सुपरस्टार बन गए हैं। रिकी पोंटिंग ने कहा यशस्वी जायसवाल बेहद टैलेंटेड प्लेयर है, जो उन्होंने हम सभी को आईपीएल में दिखा दिया था। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा यशस्वी भारत के लिए एक बहुत ही स्पेशल टेस्ट मैच खिलाड़ी बन सकते हैं।

6. बाबर आजम-विराट कोहली की तुलना पर नावेद उल हसन का बयान फैंस के बीच जंग न छेड़ दें

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज नावेद उल हसन ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि बाबर आजम तकनीकी रूप से विराट कोहली से कहीं बेहतर बल्लेबाज हैं। पाकिस्तानी कप्तान हमेशा फॉर्म में रहते हैं, लेकिन विराट कोहली के साथ ऐसा कुछ नहीं है, और उन्हें तो अर्धशतक लगाने में ही एक साल लग गया।

7. केशव महाराज को आगामी SA20 से पहले डरबन सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया

दक्षिण अफ्रीका की फ्रेंचाइजी लीग SA20 की टीम डरबन सुपर जायंट्स (DSJ) ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी से हटाकर आगामी सीजन से पहले अनुभवी स्पिनर केशव महाराज को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। कप्तानी सौंपे जाने पर महाराज ने कहा वह डरबन से होने के नाते वह बहुत उत्साहित है।

8. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अगले साल लॉन्च कर सकते हैं महिला चैंपियंस लीग!

महिला क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी! महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले संस्करण की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड कथित तौर पर अगले साल महिला चैंपियंस लीग लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. टेस्ट डेब्यू में ताबड़तोड़ पारी खेल यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 387 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 171 रनों की यादगार पारी खेली। यह टेस्ट डेब्यू पर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में शिखर धवन और रोहित शर्मा में भी शामिल है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. अश्विन की फिरकी में फंसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज, भारत ने तीन दिन में जीता पहला टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 150 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp