जुलाई 27- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
एक नजर डालिए क्रिकेट जगत की सभी बड़ी घटनाओं पर।
अद्यतन - Jul 27, 2023 8:42 am

1) पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया (AUS) और इंग्लैंड (ENG) के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 27 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। इसी बीच पांचवें टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
2) ICC Ranking: टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में लाबुशेन और जो रूट
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagn) और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root ) ने आईसीसी द्वारा जारी नई टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। दोनों बल्लेबाज तीन पायदान का फायदा उठाते हुए क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में लाबुशेन ने 51 और 111 रनों की पारियां खेली, जबकि रूट ने 84 रन बनाए थे। टेस्ट रैंकिंग में फ़िलहाल जो रूट नंबर एक स्थान पर हैं।
3) टीम इंडिया की नई जर्सी को देख फैंस हुए गुस्से से लाल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने भारत की नई वनडे जर्सी लांच कर दी है, जो फैंस को कुछ रास नहीं आ रही है। फैंस का मानना है कि यह एक स्पॉन्सर टीम लग रही है ना कि वो टीम जो वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
4) आघा सलमान के दोहरे शतक के बदौलत पाकिस्तान पहुंचा मजबूत स्थिति में
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में जारी दूसरे टेस्ट मैच में 26 जुलाई, बुधवार को खेल का तीसरा दिन समाप्त हुआ। तो वहीं तीसरे दिन की समाप्ति पर मेहमान टीम ने श्रीलंका पर 397 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। खेल के तीसरे दिन पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज अबदुल्लाह शफीक से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 326 गेंदों में 201 रनों की शानदार पारी खेली।
5) भारी बारिश में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखे पृथ्वी शॉ
वेस्टइंडीज दौरे और एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर पृथ्वी शॉ ने गहरी निराशा व्यक्त की थी। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अब उनका हाल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बारिश में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
6) Ashes 2023: बेन स्टोक्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्क वुड ने बजाया बार्बी गर्ल का गाना
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज (Ashes) 2023 सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। इस बीच मुकाबले से पहले बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तैयारियों को लेकर बात की। इस दौरान एक मजेदार घटना हुई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने किसी तरह साउंड सिस्टम पर फेमस ‘बार्बी गर्ल’ गाना बजा दिया और कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
7) जब बीच टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बदलना पड़ा अपना विकेटकीपर
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन असिथा फर्नांडो की बाउंसर विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद के सिर पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। ऐसे में उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया। पाकिस्तान ने पहली बार कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम का इस्तेमाल किया है।
8) LPL 2023: आगामी सीजन के लिए कोलंबो स्ट्राइकर्स ने Niroshan Dickwella को बनाया टीम का कप्तान
लंका प्रीमियर लीग 2023 के आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी कोलंबो स्ट्राइकर्स ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) को टीम की कमान सौंपी है। बता दें कि टूर्नामेंट के आगामी सीजन की शुरूआत 30 जुलाई, रविवार से होने जा रही है।
9) टीम इंडिया में जगह बनी रहे, इसलिए शायद ईशान किशन जप रहे हैं रोहित के नाम की माला
वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से 3 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ, इस लिस्ट में ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार नाम शामिल है। जिन्हें पहली बार टेस्ट कैप मिली, वहीं इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और इस बीच ईशान किशन ने कप्तान रोहित को लेकर भी बात की और उन्होंने जमकर हिटमैन की तारीफ की।