Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

जून 20- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Hasaranga, Najam Sethi and Joe Root. (Image Source: Getty Images)
Hasaranga, Najam Sethi and Joe Root. (Image Source: Getty Images)

1. ऑस्ट्रेलिया के आगे चारों खाने चित हुआ इंग्लैंड, कंगारूओं को पहले एशेज 2023 टेस्ट में जीत के लिए 174 रनों की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहला एशेज 2023 टेस्ट जीतने के लिए मैच के आखिरी दिन 174 रनों की जरुरत है, और उनके पास अभी सात विकेट बाकी है, जिसे देखकर लग रहा है कि इस मैच में बाजी पैट कमिंस की टीम मारेगी, अगर मेजबान टीम के गेंदबाज कहर बरपाने में नाकामयाब रहते हैं। आपको बता दें, इंग्लैंड ने पहली पारी 393 रनों पर घोषित की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 386 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जबकि इंग्लैंड दूसरी पारी में केवल 273 रन बना पाया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107/3 है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. जो रूट का टूटा घमंड, टेस्ट करियर में हजारों रन बनाने के बाद दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड

जो रूट अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए हैं, और उन्होंने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज 2023 टेस्ट में बनाया है। इससे पहले रूट अभी तक स्टंप आउट नहीं हुए थे। वह बिना स्टंप हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल पहले स्थान पर हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने BCCI और भारत को लेकर दिया विवादित बयान

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने भारत को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के क्रिकेट का लेवल भारत से बहुत हाई है, इसलिए वे भाड़ में जाएं, उनसे कोई लेना देना नहीं होना चाहिए। मियांदाद ने आगे कहा अगर टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं आ सकती, तो हमारी टीम को भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. एशेज 2023 जीतने के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपना रहे अब ये पैंतरा!

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी की तारीफ करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अंतर ला रहे हैं और खेल के इस प्रारूप को एक नयी ऊचाइयों पर ले जा रहे हैं। मौजूदा इंग्लैंड टीम के रवैये में भी बदलाव नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी WTC 2023 Final में टीम इंडिया को पड़ी है भारी! अंजुम चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने कहा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC 2023 फाइनल में ऋषभ पंत की कमी बहुत खली, लेकिन केएस भरत के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए। भरत का मुख्य काम विकेटकीपिंग है, जो उन्होंने बखूबी निभाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. सिमोन कैलाहन ने शेन वार्न को लेकर चैनल 9 को लगाई जमकर फटकार

ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वार्न की एक्स-वाइफ सिमोन कैलाहन ने चैनल 9 को उनके नए टेलीविजन मिनी सीरीज के लिए जमकर फटकार लगाई है। चैनल 9 ने शेन वार्न को लेकर 25 जून को एक ऑस्ट्रेलियन सीरीज ‘Warnie’ रिलीज की थी। जिसे लेकर सिमोन कैलाहन कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अब इस दुनिया में नहीं है, और ब्रॉडकास्टर को उन्हें चैन से आराम करने देना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. क्या एशेज में गाली देना आम बात है? एलेक्स केरी ने दिया चौंकाने वाला बयान

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स केरी ने उस्मान ख्वाजा को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन द्वारा दी गई अपशब्दों से भरी विदाई वाली घटना को एक बड़ा मुद्दा बनाने से इनकार कर दिया है। उन्हें रॉबिन्सन के ख्वाजा को स्लेज करने से बहुत हैरानी नहीं हुई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. PCB के अध्यक्ष बनने की दौड़ से पीछे हटे नजम सेठी!!

नजम सेठी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अगले अध्यक्ष बनने की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है, और साथ ही उन्होंने PCB के प्रमुख के रूप में प्रभावी रूप से अपना पद भी छोड़ दिया है। नजम सेठी एक अंतरिम प्रबंधन समिति का नेतृत्व कर रहे थे, जो पिछले दिसंबर से PCB को चला रही थी, जिसका कार्यकाल 21 जून को समाप्त होने वाला था। अब आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ में से कोई एक इस भूमिका को निभाएगा।

9. हसरंगा के करियर-बेस्ट प्रदर्शन के बदौलत श्रीलंका ने CWC 2023 क्वालीफ़ायर में यूएई पर दर्ज की विशाल जीत

वानिन्दु हसरंगा के ODI क्रिकेट में पहले पांच विकेट हॉल के बदौलत श्रीलंका ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर 175 रनों की विशाल जीत के साथ अपने आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 अभियान की शुरुआत की। श्रीलंका ने 355/6 का स्कोर पोस्ट करने के बाद UAE को 180 पर आउट कर शानदार जीत दर्ज की। हसरंगा ने इस मैच में अपने करियर के 6/24 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए।

10. अहमदाबाद के बाद अब चेन्नई में भी वर्ल्ड कप 2023 मैच नहीं चाहता पाकिस्तान!

पाकिस्तान कथित तौर पर आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में खेलने को लेकर ‘सहज’ नहीं है। इससे पहले उन्होंने भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने से इनकार किया था।

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp