आईपीएल 2018 में अब घर बैठे मिलेगा इस टीम का टिकट
अद्यतन - जनवरी 24, 2018 9:51 अपराह्न
आईपीएल 11 सीजन में क्रिकेट मैच के टिकटों के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब अपने टिकटों को ऑनलाइन बेचने की तैयारी में लगी हुई है. ताकि आईपीएल की टिकट किंग्स इलेवन पंजाब के दर्शकों को घर बैठे मिल सके किंग्स इलेवन पंजाब पंजाब में होने वाले 3 मुकाबलों को होलकर स्टेडियम में करना चाहता है.
किंग्स इलेवन पंजाब होलकर स्टेडियम में अपने तीनों मैच को कराने के साथ साथ उसकी टिकट भी ऑनलाइन बेचने की तैयारी में है लेकिन मैच की तारीखों का ऐलान 28 जनवरी के बाद ही होना है. और अप्रैल के शुरूआती दिनों में किंग्स इलेवन पंजाब के तीनों मैच हो सकते हैं. पंजाब के मोहाली और होलकर में होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के साथ दो मैचों की टिकटें पेटीएम के जरिए बेचने की तैयारी में है.
किंग्स इलेवन पंजाब इसके लिए पेटीएम से जल्द ही अनुबंध भी कराने जा रहा है इसके लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से सुझाव भी मांगा था जिस के बाद मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने किंग्स इलेवन पंजाब को अपनी टिकट ऑफलाइन बेचने को कहा है उन्होंने कहा है ऑफलाइन बेचने से स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों को टिकट मिल सकता है और ऑनलाइन बेचने से स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों को टिकट मिलना मुश्किल होगा. लेकिन टूर्नामेंट के ऐलान के बाद इसमें कुछ बदलाव होने की संभावना नजर आ रही है.
फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की टीम किंग्स इलेवन पंजाब में एक ही खिलाड़ी को रिटेन किया है किंग्स इलेवन पंजाब ने अक्षर पटेल को 6.5 करोड़ में रिटेन किया है किंग्स इलेवन पंजाब के पास 3 आरटीएम कार्ड्स है. किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक 12.5 करोड रुपए खर्च किए हैं और इनके पास अभी 67.5 करोड रुपए की राशि बची हुई है.