'भले ही आप रोहित शर्मा हों या विराट कोहली...': कीर्ति आजाद ने BCCI के फैसले का समर्थन करते हुए दिया विवादित बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भले ही आप रोहित शर्मा हों या विराट कोहली…’: कीर्ति आजाद ने BCCI के फैसले का समर्थन करते हुए दिया विवादित बयान

कीर्ति आजाद ने कहा BCCI का नियम भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी पर लागू होना चाहिए।

Kirti Azad and Virat Kohli-Rohit Sharma. (Image Source: X)
Kirti Azad and Virat Kohli-Rohit Sharma. (Image Source: X)

1983 वर्ल्ड कप विजेता कीर्ति आजाद ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य करने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैसले का समर्थन करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को कठोर मैसेज दिया है।

हालांकि, कीर्ति आजाद ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है, लेकिन BCCI का यह नियम भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी पर लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए।

Rohit Sharma और Virat Kohli को भी घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए: कीर्ति आजाद

आपको बता दें, ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रणजी ट्रॉफी 2024 में खेलने से इनकार किए जाने के बाद BCCI ने 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया, जिसने भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया है।

कीर्ति आजाद ने PTI के हवाले से कहा: “यह बहुत अच्छा कदम है। हर किसी को रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलना चाहिए, लेकिन फिलहाल सारा जोर आईपीएल पर है। आईपीएल अच्छा है, और यह एक मनोरंजक टूर्नामेंट है, लेकिन असली क्रिकेट पांच दिनों का क्रिकेट है। घरेलू क्रिकेट में खेलने से आप इसके संपर्क में रहते हैं।

लेकिन जब भी आप खाली हों, भले ही आप रोहित शर्मा हों या विराट कोहली हों, आपको वापस जाना चाहिए और अपने राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। आप हमेशा याद रखे कि अपनी स्टेट टीम ने आपको खिलाड़ी बनने, चयनित होने और फिर देश के लिए खेलने का मौका दिया।”

Ishan Kishan और Shreyas Iyer को दंडित करना गलत है: कीर्ति आजाद

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिए जाने के BCCI के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा: “सिर्फ दो खिलाड़ियों को सजा देना सही नहीं है। मुझे लगता है कि हर किसी को दंडित किया जाना चाहिए। सभी को एक ही तराजू में तौलना चाहिए। मेरा सवाल यह है कि क्या हमारे वर्तमान खिलाड़ी पर्याप्त घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं? वे आजकल टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं और अब तो हर राज्य की अपनी टी-20 क्रिकेट लीग है।”

कीर्ति आजाद ने आगे कहा, “उन दिनों जब हम अपना करियर शुरू कर रहे थे, बिशन सिंह बेदी, मदन लाल, सुरिंदर अमरनाथ, मोहिंदर अमरनाथ, चेतन चौहान, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, करसन घावरी जैसे खिलाड़ी मेरे और रवि शास्त्री जैसे युवाओं के साथ खेलते थे। ये सभी सीनियर टेस्ट टीम के खिलाड़ी अपनी-अपनी स्टेट टीम के लिए खेलते थे, अपने राज्य के गौरव के लिए खेलते थे, जो आजकल युवाओं में नजर ही नहीं आता है।”

close whatsapp